1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स में लेडी गागा का जादू

७ नवम्बर २०११

एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स में लेडी गागा का जादू सर चढ़ कर बोला. आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट में हुए अवॉर्ड समारोह में लेडी गागा ने जीते चार अवॉर्ड्स.

https://p.dw.com/p/136D7
तस्वीर: AP

अपने गाने 'बॉर्न दिस वे' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला गायक, गीत, और विडियो का पुरस्कार तो मिला ही इसके अलावा लोगों में बेहद लोकप्रिय होने के कारण उन्हें 'बिगेस्ट फैन्स अवॉर्ड' भी दिया गया. इसके साथ उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले साल भी उन्हें तीन अवॉर्ड्स दिए गए थे.

25 वर्षीय गागा अवॉर्ड लेते समय बहुत भावुक हो उठीं और नम आंखों से उन्होंने अपने फैन्स से कहा, "मैंने जब यह गाना लिखा, तभी मैं जानती थी कि यह बहुत खास है. लेकिन जब मैंने इसे लिखना शुरू किया, तब मैं यह नहीं जानती थी कि आप सब मेरे लिए कितने खास है."

न्यूयॉर्क की रहने वाली गागा अपने चाहने वालों को मॉनस्टर यानी शैतान कह कर बुलाती हैं, "यह मेरा लिखा हुआ एकमात्र ऐसा गाना जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं तुम नन्हें मॉनस्टर्स से बहुत प्यार करती हूं." नए नए तरह के पहनावे वाली गागा को इस गाने में और भी ज्यादा अजीबो गरीब पोशाकों में देखा गया. उनका पहनावा उन्हें हमेशा ही सुर्खियों में बनाए रखता है. यह गाना देख कर ऐसा लगता है मानों गागा लोगों की बातों का जवाब दे रही हों कि वह ऐसी ही हैं और उन्हें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Großbritannien Musik MTV Awards Justin Bieber
तस्वीर: dapd

जस्टिन बीबर की दीवानगी

लेडी गागा एक से अधिक अवॉर्ड लेने वाली अकेली स्टार नहीं थीं. जस्टिन बीबर को भी दो पुरस्कारों से नवाजा गया: 'बेस्ट मेल सिंगर' और 'बेस्ट पॉप एक्ट'. 17 साल के बीबर ने अवॉर्ड लेते हुए कहा, "हाल ही में मेरे बारे में बहुत सी बेसिरपैर की बातें फैलाई गई, लेकिन मुझे इन से कोई खास फर्क नहीं पड़ा." दरअसल एक अमेरिकी महिला ने बीबर पर अपने बच्चे के पिता होने का इल्जाम लगाया है. महिला के अनुसार बीबर 16 साल की उम्र में पिता बने.

जस्टिन बीबर की गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज ने शो की मेजबानी की. शो के दौरान उन्हें आठ अलग अलग आउटफिट्स में देखा गया. सेलेना टीवी पर आने वाले बच्चों के कार्यक्रम से लोकप्रिय हुई और अब गायिका के रूप में अपना जलवा बिखेर रही हैं.

लॉस एंजेलस के रॉक बैंड 'थर्टी सेकंड्स टू मार्स' और 'ब्रूनो मार्स' को भी दो दो अवॉर्ड्स मिले. एमिनेम को 'बेस्ट हिप हॉप' और लिंकिन पार्क को 'बेस्ट रॉक' का अवॉर्ड दिया गया. एलएमएफएओ, रेड हॉट चिली पेपर्स, लेडी गागा, और जस्टिन बीबर के परफॉरमेंस ने लोगों का खूब दिल जीता. साथ ही एमी वाइनहाउज की याद में एक वीडियो भी दिखाया गया.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ ईशा भाटिया

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें