1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किंग खान को बेटी के लिए गागा के गॉगल्स

३१ अक्टूबर २०११

पॉप स्टार लेडी गागा का भारत टूर बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान के लिए यादगार दौरा बन गया है. लेडी गागा ने किंग खान की बेटी के लिए अपना चश्मा तोहफे में दे दिया.

https://p.dw.com/p/132Ni
लेडी गागातस्वीर: AP

दोनों स्टारों की मुलाकात का मौका दिया भारत की राजधानी नई दिल्ली के निकट नोएडा में हुए फॉर्मूला वन कार रेस ने. कार रेस में भाग लेने पहुंचे दिग्गजों में शाह रुख खान भी थे. रेस के बाद हुई पार्टी में बॉलीवुड स्टार और पॉप स्टार की मुलाकात हुई. हिंदी सिनेमा के बादशाह ऐसे प्रभावित हुए कि उन्होंने लेडी गागा को ईमानदार और खूबसूरत इंसान बताया.

Lady Gaga Flash-Galerie
लेडी गागा एक्शन मेंतस्वीर: picture-alliance / Jazz Archiv

लेडी गागा से मुलाकात शाह रुख खान के लिए अनूठा पल था. बहुत कम लोगों को पता है कि किंग खान लेडी गागा के गानों से परचित हैं. जब लेडी गागा से उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने उन्हें बताया कि उनकी 11 वर्षीया बेटी सुहाना ने उन्हें लेडी गागा का गाना सुनने को मजबूर किया और बाद में वे उनके फैन बन गए.

बाद में शाह रुख ने कहा," मैं गागा से मिला, वे अद्भुत हैं, इतनी खूबसूरत और ईमानदार. हमने जिंदगी के बारे में बहुत सी अच्छी बातों का आदान प्रदान किया. मैंने उन्हें बताया कि मैं उन्हें अपनी बेटी की वजह से सुनना शुरू किया, क्योंकि वह बहुत बड़ी फैन है."

Flash-Galerie Formel 1 Große Preis von Indien Vettel
फॉर्मूला वन पार्टी में हुई मुलाकाततस्वीर: dapd

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लेडी गागा ने शाहरुख खान को बेटी के लिए वही काला चश्मा दिया जो उन्होंने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पहन रखा था. शाहरुख ने ट्वीटर पर लिखा, "लेडी गागा बहुत दिलवाली हैं. उन्होंने मेरी बेटी के अपने ग्लासेस दिए, यिप्पी, ब्राउनी प्वाइंट्स अनलिमिटेड."

लेडी गागा तीन दिन के दौरे पर भारत में थीं. उन्होंने रविवार को लाइव पर्फोर्मेंस किया.

रिपोर्ट: महेश झा/पीटीआई

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें