1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में बियोंसे का बड़ा एलान

२९ अगस्त २०११

हर साल होने वाले एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में कुछ न कुछ नया होता है. लेकिन इस बार आकर्षण का केंद्र रहीं बियोंसे नोल्स क्योंकि उन्होंने अपने गर्भवती होने का ऐलान किया है.

https://p.dw.com/p/12PGb
Beyonce performs at the Grammy Awards on Sunday, Jan. 31, 2010, in Los Angeles. (AP Photo/Matt Sayles)
मां बनेंगी बियोंसतस्वीर: AP

पॉप स्टार लेडी गागा ने एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में दो अवॉर्ड्स जीते हैं. जबकि कैटी पेरी को तीन अवॉर्ड्स मिले हैं. कैटी पेरी को वीडियो ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया है. रविवार को लॉस एंजलिस में हुए एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में बियोंस नोल्स ने सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. बियोंसे की गर्भवती होने की खबरें रविवार रात सच साबित हुईं. हर साल एमटीवी म्यूजिक अवॉर्ड्स में गायकों और म्यूजिक बैंड्स को अवॉर्ड्स दिए जाते है.

मां बनने वाली हैं बियोंसे

पिछले साल मांस वाली पोशाक के लिए लेडी गागा खूब चर्चा में रही थीं. लेकिन इस साल चर्चा का विषय बियोंसे रहीं. बियोंसे जब रेड कार्पेट पर आईं तो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. बियोंसे ने स्टेज पर 'लव ऑन टॉप' गाना भी गाया. 

आखिर में बियोंसे ने दर्शकों से खड़े होने को कहा. बियोंसे ने कहा, "मैं चाहती हूं कि आप भी मेरे अंदर पल रहे प्यार का अहसास करें." बियोंसे ने अपनी जैकेट उतारते हुए अपने पेट को सहलाया और एक आकर्षक मुस्कान दी.

गागा को दो अवॉर्ड्स

Lady Gaga performs for a television show during the 64th international film festival, in Cannes, southern France, Wednesday, May 11, 2011. (AP Photo/Chad Buchanan)
गागा का जलवातस्वीर: AP

एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की शुरुआत लेडी गागा ने 'यू एंड आई' गाने के साथ की. गागा ने पुरुषों की तरह कपड़े पहनकर परफॉर्म किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान गागा अपनी इसी पोशाक में नजर आई. गागा को बेस्ट फीमेल वीडियो 'बॉर्न दिस वे' और इसी एलबम के लिए सर्वश्रेष्ठ वीडियो संदेश का भी अवॉर्ड दिया गया. गागा ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, "मैं यहां आकर धन्य महसूस कर रही हूं. आप कैसे हो कोई फर्क नहीं पड़ता."

The annual 2001 MTV Video Awards that were held at New York's Metropolitan Opera House on Thursday, included a surprise appearance by new parent, Michael Jackson. The hit Lady Marmelade won the coveted best video of the year and artist Fatboy Slim walked away with a bucketful of awards. The popular Britney Spears, pictured here performing with a python during the finale, was nominated for best pop video but *NSYNC beat her to it
तस्वीर: AP

पुरस्कारों की रात की सबसे बड़ी विजेता के तौर कैटी पेरी चुनीं गईं. 'फायरवर्क' गाने के लिए कैटी पेरी को वीडियो ऑफ द ईयर के अवॉर्ड्स से नवाजा गया. अवॉर्ड जीतने के बाद पेरी ने कहा, "मैं इस गाने पर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं. मुझे ऐसा लगता है कि जब मैं यह गाना गाती हूं तो अच्छा काम करती हूं." बेस्ट मेल वीडियो का पुरस्कार जस्टिन बीबर को मिला.

Members of the Pussycat Dolls accept the award for best dance video, for "Buttons," at the 2006 MTV Video Music Awards in New York, on Thursday, Aug. 31, 2006. (AP Photo/Jeff Christensen)
तस्वीर: AP

ब्रिटनी स्पीयर्स को बेस्ट पॉप वीडियो अवॉर्ड 'टिल द वर्ल्ड एंड्स' के लिए दिया गया. इसके अलावा ब्रिटनी को माइकल जैक्सन के नाम से एक विशेष सम्मान से भी नवाजा गया. फू फाइटर्स को बेस्ट रॉक वीडियो का अवॉर्ड दिया गया. जबकि सर्वश्रेष्ठ हिप-हॉप वीडियो 'सुपर बास' के लिए निकी मिनाज को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा गायिका और संगीत लेखिका एडिले ने तीन अवॉर्ड्स जीते.

रिपोर्ट:एजेंसियां /आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी