1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिंगापुर के लव गुरु

१ अप्रैल २०११

फिल्मों में लव गुरु तो देखा है, पर असल जिन्दगी में ऐसे लोग कम ही दिखते हैं, जो अपने चेलों को प्यार करना सिखाएं. सिंगापुर के जेवियर सी एक ऐसे ही लव गुरु हैं, जो सिंगापुर स्थित अमेरिका की एक डेटिंग कंपनी में काम करते हैं.

https://p.dw.com/p/10lqx
तस्वीर: AP

जेवियर सी भले ही आज दूसरे लड़कों को सिखाते हैं कि लड़कियों का दिल कैसे जीतना चाहिए, लेकिन जब वह 17 साल के थे, तो उनकी पहचान कुछ और ही थी. फेल होने के कारण उनका स्कूल छोट गया था, गिनती के दोस्त थे, लड़कियां उनसे बात नहीं करती थीं, और सब के कारण आत्मविश्वास में ऐसी कमी थी कि हकलाया भी करते थे. जेवियर बताते हैं, "मैं देखने में कुछ खास नहीं था और मेरे बाल भी बहुत बुरे दिखते थे. इसीलिए लोगों से बात करने से मैं बहुत हिचकिचाया करता था. मुझे लगता था कि कोई कभी मुझे संजीदगी से नहीं लेगा."

Emotionen Liebe Glück Liebe Frau Blume Rot
तस्वीर: Fotolia/Patrizia Tilly

महंगी ट्रेनिंग

23 साल की उम्र में जेवियर का एक अलग ही रूप देखने को मिला. जेवियर ने अपनी समस्यायों का समाधान एक डेटिंग सेंटर में खोजा. वहां उन्हें एक डेटिंग कोच ने सिखाया कि लोगों से और खास तौर से लड़कियों से कैसे बात की जाती है. इसने जेवियर की जिन्दगी ऐसी बदली कि वह खुद ही डेटिंग कोच बन गए. वो चाहते हैं कि जिस तरह की मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ा है, वैसा दूसरों को ना करना पड़े.

तीन दिन की ट्रेनिंग के लिए जेवियर करीब 65,000 रूपये लेते हैं. इस ट्रेनिंग में वह केवल किताबी बातें ही नहीं करते बल्कि, लोगों को क्लब, कॉफी शॉप और बाजारों में भी ले कर जाते हैं. पहले वह खुद एक नमूना दिखाते हैं और फिर ट्रेनिंग लेने वाले लड़के से वैसा ही करने को कहते हैं. जेवियर बताते हैं कि ट्रेनिंग लेने वाले लड़कों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. 2009 में उनके पास 50 लोग ट्रेनिंग लेने के लिए पहुंचे, जबकि 2010 में 140.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम