1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेडी गागा पर नैतिकता का पहरा

२५ अप्रैल २०१२

दुनिया भर के युवा लेडी गागा के संगीत और गानों के दीवाने हैं. युवा चाहते हैं कि वे लेडी गागा को लाइव कंसर्ट करते हुए देखें, लेकिन कुछ देशों में धर्म के पहरेदार लेडी गागा से घबरा रहे हैं. वह मूल्यों की दुहाई दे रहे हैं.

https://p.dw.com/p/14kjB
Lady Gaga poses for a portrait in her hotel suite prior to an event at Harvard University in Cambridge, Mass. Wednesday Feb. 29, 2012. Gaga launched her "Born this Way" foundation at Harvard. (Foto:Charles Krupa/AP/dapd)
बॉर्न दिस वे फाउंडेशनतस्वीर: AP

लेडी गागा दक्षिण कोरिया पहुंची हैं. 'बॉर्न दिस वे' नाम का कार्यक्रम वह सियोल के ओलंपिक स्टेडियम में शुक्रवार को करने वाली है. उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "मैं आपके जीवन का सबसे बढ़िया टूर करूंगी."

इस कार्यक्रम में काफी बड़े सेट्स इस्तेमाल किए गए हैं जो उन्हीं की टीम हाउस ऑफ गागा ने बनाए हैं. मई 2011 से अब तक 'बॉर्न दिस वे' एल्बम की करीब 60 लाख कॉपियां दुनिया भर में बिक चुकी हैं.

उनके शो के दीवाने लोगों और टिकट के लिए लगी भीड़ के बीच ऐसे भी लोग हैं जो उनकी स्टाइल का कड़ा विरोध कर रहे हैं. गागा जून में इंडोनेशिया जाने वाली हैं. दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के नेताओं ने कहा है कि उनके उत्तेजक कपड़े नहीं सहन नहीं किए जाएंगे.

इंडोनेशिया में उलेमा परिषद के नेता अमिदाहन ने कहा, "मैं लेडी गागा से अपील करता हूं कि वह हमारी संस्कृति और परंपरागत मूल्यों का सम्मान करें. यहां अधिकतर मुस्लिम हैं और हम उनके अंग प्रदर्शन करते कपड़े और सेक्सी कार्यक्रम बर्दाश्त नहीं कर सकते."

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उलेमा परिषद का उनके खिलाफ कोई फतवा जारी करने की कोई योजना नहीं है. अगर लेडी गागा हमारी मांगों को आदर नहीं देना चाहती तो अच्छा होगा कि वह यहां का कार्यक्रम रद्द कर दें. कृपया हमारे देश की नैतिकता और हमारे सम्मान को मिट्टी में न मिलाएं.

जकार्ता में लेडी गागा के प्रमोटर बिग डैडी ने बताया कि टिकट मार्च में ही बिकना शुरू हो गए थे और दो दिन में ही सारे टिकट बिक गए. हमने लेडी गागा के प्रबंधन को (इन चिंताओं के बारे में) बता दिया है. उन्होंने कहा है कि वह कार्यक्रमों के दौरान देश का सम्मान करेंगे. लेकिन हमें अभी पता नहीं है कि वह क्या पहनेंगी.

दक्षिण कोरिया के रुढ़िवादी ईसाई गुटों ने लेडी गागा पर आरोप लगाया है कि वह युवा दिमागों में पोर्नोग्राफी और समलैंगिकता भर हैं. रविवार को दक्षिण कोरिया के कई प्रोटेस्टेंट विचारधारा के लोगों ने लेडी गागा के डांस को शैतानी करार दिया और कहा कि उनके कार्यक्रम युवाओं की आत्मा को मैला कर देते हैं.

Harvard Universität in Cambridge Lady Gaga Stiftung Born this way
लेडी गागा अजीबो गरीब ड्रेस के लिए मशहूर हैं.तस्वीर: AP

इंटरनेट पोर्टल और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तीखी बहस चल रही है. अधिकतर लोग धार्मिक गुटों को धर्मांध बता रहे हैं. फिलीपींस में युवा संगठन ने 21 मई को होने वाली लेडी गागा की कंसर्ट से युवाओं को दूर रहने की सलाह दी है. संगठन का कहना है कि वह एशिया के सबसे बड़े कैथोलिक देश के नैतिक मूल्यों के लिए खतरा हैं.

आयोजकों ने कहा है कि फैन्स ने तेजी से टिकट खरीद लिए हैं जिसमें सबसे महंगा टिकट 372 डॉलर का है. मनीला में यूथ फॉर क्राइस्ट नाम के संगठन ने यह शो आयोजित करने की अनुमति देने पर सरकार की आलोचना की है. अगर सरकार को लगता है कि वह खतरा है. तो पहला काम है उसे रोकना. हमें ठोस कदम उठाने की जरूरत है. हम उसके कार्यक्रम लोगों को जाने से रोक रहे हैं.

जापान में लेडी गागा बहुत लोकप्रिय हैं. किसी कैरेक्टर या ट्रेंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कपड़े पहन कर लोग पार्टी करते हैं. कॉस्प्ले कहलाने वाली परंपरा लेडी गागा ने ही शुरू की है. लेडी गागा को जापान में प्यार से लेडी गागा सान कहा जाता है.

मार्च 2011 में सूनामी के तीन महीने बाद जब वह जापान आई और उन्होंने कहा जापान सुरक्षित है. इसके बाद जापान के लोग उनके और फैन हो गए. ऑस्ट्रेलिया में उन्हें सिडनी का माननीय नागरिक बनाया गया है क्योंकि उन्होंने समलैंगिक पुरुषों और महिलाओं के बारे में पूर्वाग्रहों के खिलाफ काम किया.

एएम/ओएस (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी