1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंदिरा का सम्मान लेने सोनिया पहुंची ढाका

२५ जुलाई २०११

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बांग्लादेश पहुंच गई हैं जहां वे 1971 के मुक्ति संग्राम में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें मरणोपरांत दिया गया सर्वोच्च सम्मान ग्रहण करेंगी.

https://p.dw.com/p/122iz
तस्वीर: UNI

प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर ढ़ाका पहुंचने पर विदेश मंत्री दीपू मोनी और सत्ताधारी अवामी लीग के महासचिव सैयद अशरफुल इस्लाम ने हजरत शाहजलाल इंटरनैशनल हवाई अड्डे पर सोनिया गांधी का स्वागत किया. पिछले सप्ताह बांग्लादेश की कैबिनेट ने इंदिरा गांधी को मरणोपरांत देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान के लिए बांग्लादेश का सर्वोच्च राजकीय सम्मान "बांग्लादेश स्वाधीनता सन्मानोना" प्रदान करने का फैसला किया.

इंदिरा गांधी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में बांग्लादेश की आजादी के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के अलावा मुक्ति संग्राम में भी मदद दी थी. उसके सैनिक हस्तक्षेप के बाद बांग्लादेश 16 दिसंबर 1971 को आजाद हुआ.

Sheikh Hasina
तस्वीर: Mustafiz Mamun

सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान सोनिया गांधी को उनकी सास इंदिरा गांधी के नाम पर यह सम्मान सौंपेंगे. सोनिया गांधी प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मिलेंगी. दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने पर भी बातचीत करेंगे. अवामी लीग के सत्ता में आने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में निकटता आई है और इसे पिछले दशकों में सबसे अच्छा समय माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सितंबर में बांग्लादेश का औपचारिक दौरा करेंगे. उनके दौरे से पहले हो रही सोनिया गांधी की यात्रा से भारत और बांग्लादेश के संबंधों के और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है. बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी ने कहा है कि उसे इस दौरे से द्विपक्षीय संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद है. बीएनपी के कार्यवाहक महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा, हमें उम्मीद है कि सोनिया गांधी का दौरा बांग्लादेश और भारत के रिश्तों को और सुदृढ़ बनाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी