1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेशी श्रमिकों ने घर भेजी साढ़े 11 अरब की रकम

५ जुलाई २०११

बांग्लादेश के अनिवासी श्रमिकों ने पिछले साल 11.65 अरब डॉलर की रिकॉर्ड रकम घर भेजी. आशंका व्यक्त की जा रही थी कि अरब देशों में हो रहे आंदोलनों का बांग्लादेश की मनीऑर्डर अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा.

https://p.dw.com/p/11p2L
तस्वीर: DW-TV

बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक ने यह जानकारी दी है कि विदेशों में रहने और काम करने वाले बांग्लादेशी कामगारों ने पिछले साल घर पैसा भेजने का नया रिकॉर्ड बनाया है. बांग्लादेश के 70 लाख से ज्यादा लोग विदेशों में काम करते हैं और उनके द्वारा भेजा जाने वाले धन बांग्लादेश की दूसरी सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा की आय है. विदेशी मुद्रा की सबसे ज्यादा कमाई बांग्लादेश मालों के निर्यात से करता है.

Tunesien Libyen Flüchtlinge aus Bangladesch an der Grenze Koffer
तस्वीर: DW

विदेशों में काम करने वाले बांग्लादेशियों से आने वाले धन को दक्षिण एशिया के सबसे गरीब देश में गरीबी दूर करने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण मदद माना जाता है. पिछले साल विदेशों में रहने वाले कामगारों से आई आय देश के सकल घरेलू उत्पाद के 10 प्रतिशत से ज्यादा रही. बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता एएफएम असदुज्जमान के अनुसार एक साल पहले के मुकाबले इसमें 6 फीसदी की बढ़त हुई है.

असदुज्जमान ने कहा, "यह देश के इतिहास में आई अब तक सबसे अधिक रकम है." उन्होंने कहा कि ये चिंताएं गलत साबित हुई हैं कि मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में उथल पुथल का इस पर असर होगा. वहां सबसे ज्यादा बांग्लादेशी काम करते हैं. इस साल के आरंभ में लीबिया में हिंसक विद्रोह के भड़कने के बाद 35 हजार कामगारों को बांग्लादेश वापस लाया गया था. लगभग 30 हजार कामगारों के अभी भी वहां होने का अनुमान है.

Tunesien Libyen Flüchtlinge aus Bangladesch an der Grenze Reisepass
तस्वीर: dapd

सोमवार को बांग्लादेश की सारकार ने आंकड़े जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि देश में गरीबी दर में 2005 से 2010 के बीच महत्वपूर्ण गिरावट आई है जिसमें विदेशों से भेजे गए धन की अहम भूमिका रही है. बांग्लादेश की आबादी 15 करोड़ है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें