1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैसों से मिलेगी सफलता?

२२ अगस्त २०१२

एफसी बायर्न सफलता के चरम को छूना चाहता है. सात करोड़ यूरो खर्च करके टीम ने नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. अब उनकी कोशिश बुंडेसलीगा में अव्वल आने की रहेगी.

https://p.dw.com/p/15uMI
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लगातार तीसरी बार दूसरे स्थान पर. बाकी क्लबों के लिए शायद सफलता मानी जाए लेकिन एफसी बायर्न के लिए यह एक बड़े हादसे से कम नहीं. मैनेजर के साथ साथ कोच युप हाइंकेस भी परेशान है. लेकिन कहते हैं कि इस बार बुंडेसलीगा में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहेगा. वह अपने खिलाड़ियों को बताना चाहते हैं, कि जो हुआ सो हुआ और पुराना हो चुका है, उसे भूल जाना चाहिए. और यह, कि टीम को ताकत और प्रेरणा जुटानी होगा ताकि नए आयाम तय हो सकें.

दिग्गजों की भीड़ में

इस तरह की निराशा दोबारा न देखनी पड़े इसके लिए नए लक्ष्य तय किए गए हैं. टीम बुंडेसलीगा और हो सके तो चैंपियंस लीग खिताब पर भी कब्जा करना चाहती है. क्लब ने नए खिलाड़ियों के लिए सात करोड़ यूरो खर्च किए हैं लेकिन उसी के साथ जर्मन फुटबॉल संघ के माथियास सामर को खेल निदेशक के तौर पर अपने लिए जीत लिया है. अब सफलता की राह में कोई और बाधा नहीं दिख रही.

सामर ने डॉर्टमुंड की टीम को आगे बढ़ाया और जर्मन फुटबॉल संघ में नाम कमाया. लेकिन सामर की शिकायत करने की आदत भी काफी मशहूर है. वहीं, वह रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी उली होएनेस और कार्ल हाइन्ज रूमेनिगे के साथ उठते बैठते हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें फुटबॉल के दिग्गजों के साथ देखा जाता है. सामर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं एक जवान सांड की तरह हूं, और वैसा ही शैतान भी. जैसा आप मुझे जानते है मैं वो नहीं हूं जो शरमा कर बैठ जाए और एक शब्द न बोले."

सामर के खेल निदेशक होने का मतलब यह भी है कि बायर्न के प्रमुख उली होएनेस धीरे धीरे काम से पीछे हट रहे हैं. लेकिन माथियास सामर को देखके लगता है कि क्लब को एक ऐसा अधिकारी मिल गया है जो उनकी जरूरतों को समझता हो.

नए खिलाड़ियों का स्वागत

बुंडेसलीगा के इतिहास में सबसे बड़े खिलाड़ी ट्रांसफर के तहत स्पेन के खावी मार्टिनेस अथलेटिक बिलबाओ से एफसी बायर्न आ रहे हैं. और इसमें भी सामर का हाथ रहा है और कोच युप हाइंकेस के साथ भी सामर एकमत रहे हैं. मार्टिनेज अब मिडफील्ड में रह कर टीम के लिए एक रणनीतिक खिलाड़ी का काम करेगा. हालांकि मार्टिनेस के लिए चार करोड़ यूरो टीम को काफी मंहगा पड़ा है. प्रमुख होएनेस ने कहा, "अगर एक खिलाड़ी के लिए आप दो तीन या चार करोड़ यूरो देते हैं तो यह पागलपन है. यह आपको मानना पड़ेगा. लेकिन खेल में हमारे लक्ष्य भी ऊंचे हैं."

होएनेस का कहना है कि टीम के पास इतने पैसे हैं और उन्होंने इसके लिए मेहनत भी की है. इस ट्रांसफर के लिए उन्हें उधार नहीं लेना पड़ा. और मार्टिनेस वैसे भी सालाना तनख्वाह में बीस लाख यूरो की कमी के लिए तैयार हो चुके हैं. मार्टिनेस म्यूनिख आना चाहते हैं. और स्पेन के राष्ट्रीय कोच विंसेंते देल बोस्क का कहना है कि बायर्न की क्लब को मार्टिनेस के साथ खूब मजा आएगा. "वह एक जबरदस्त खिलाड़ी है और एक शानदार व्यक्ति. वह नेतृत्व के लिए बना है, एक संपूर्ण खिलाड़ी." अपनी टीम को संतुलित करने के लिए बायर्न ने वुल्फ्सबुर्ग के मारियो मांजुकिच को खरीद लिया है. इसमें लगे एक करोड़ तीस लाख यूरो. और फोरवर्ड खिलाड़ी मारियो गोमेज पर दबाव बढ़ाने के लिए टीम को मिले हैं क्लाउडियो पिजारो, जो मुफ्त में वेर्डर ब्रेमन से बायर्न आए हैं.

गोल दागने में अव्वल आर्यन रॉबेन और फ्रांक रिबेरी की जगह लेंगे स्विट्जरलैंड के जार्दान शकीरी. एक करोड़ 16 लाख में आए शकीरी सस्ते में तो नहीं मिले लेकिन इन्हें भविष्य के निवेश के तौर पर देखा जा रहा है. मोएंशनग्लाडबाख क्लब से आए ब्राजील के दांते टीम को स्थिरता दे सकेंगे. अब तक बोरुसिया डॉर्टमुंड के साथ खेल में मांजुकिच ने दिखा दिया है कि वे कितना अच्छा खेल सकते हैं. बुंडेसलीगा विजेता डॉर्टमुंड के खिलाफ उन्होंने 2-1 की जीत हासिल की.

रिपोर्टः टोबियास ओएलमायर/एमजी

संपादनः आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें