1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग फाइनल, नजरें म्यूनिख पर

१९ मई २०१२

शनिवार को म्यूनिख के ओलंपिक स्टेडियम पर फुटबॉल प्रेमियों की नजरें टिकी हुई हैं. जर्मन टीम बायर्न म्यूनिख क्लब फुटबॉल के एक रोमांचक फाइनल के लिए अपने घर पर इंग्लिश टीम चेल्सी से भिड़ रही है.

https://p.dw.com/p/14ydF
तस्वीर: picture-alliance/dpa

शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल मैच के लिए 70 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम पूरी तरह बिक चुका है. टीवी पर लाखों दर्शकों के इसे देखने की उम्मीद है. साथ ही म्यूनिख और बाकी शहरों में ऐसे पवेलियन और पब होंगे जहां म्यूनिख के चाहने वाले अपनी टीम को पूरा समर्थन देंगे. म्यूनिख में करीब 65 हजार लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर फुटबॉल देखने के लिए टिकट लिया है.

München vor dem Champions League Finale 2012
इस स्टेडियम में होगा मैचतस्वीर: picture-alliance/dpa

भारतीय समय के हिसाब से यह खेल शनिवार की रात सवा बारह के आस पास शुरू होगा. जर्मन मीडिया के मुताबिक इस मैच का टिकट ईबे पर सात हजार यूरो यानी करीब पांच लाख रुपये तक में मिल रहा है. करीब 25 हजार चेल्सी फैन्स अपने खिलाड़ियों को देखने के लिए म्यूनिख पहुंचे हैं.

बुंडेसलीगा और जर्मन कप में हारने के बाद बायर्न पांचवी बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी पर नजरें जमाए है. जबकि चेल्सी इस ट्रॉफी को पहली बार जीतने की तैयारी में है. 2008 में मॉस्को में हुए फाइनल में टीम हार गई थी. 28 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि फाइनल में कोई टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही हो.

कप्तान फिलिप लाम कहते हैं, "हमारा यह सपना था कि अपने मैदान पर हम फाइनल खेलें और हम आज यहां हैं. अपने मैदान पर खेलना बहुत अच्छा अनुभव होता है, हर हफ्ते हम यहां होते हैं. यह हमारा घर है. यहां खेलना हिम्मत तो बढ़ाता ही है. हम यहां सब कुछ जानते हैं तो यहां खेलने का हम पर अच्छा असर होगा."

München vor dem Champions League Finale 2012
बिक रहे हैं फैन आर्टिकलतस्वीर: picture-alliance/dpa

वहीं चेल्सी के मिडफील्डर और कप्तान फ्रैंक लैपर्ड कहते हैं, "अपने मैदान पर खेलने का उन्हें फायदा तो होगा ही, अपना ड्रेसिंग रूम और अपने ही लोग. भले ही आप फेवरेट नहीं हों पर जब तक आपको खुद में विश्वास है और खेल पर ध्यान है तो विश्वास कीजिए गेम जीता जा सकता है."

फाइनल में पहुंचने के लिए चेल्सी ने पिछले साल के चैंपियन बार्सिलोना को हराया और बायर्न ने पेनल्टी शूट में रियाल मैड्रिड को.

आज फाइनल में बायर्न में निलंबित खिलाड़ी होल्गर बाडश्टूबर, डेविड अलाबा और लुइज गुस्तावो नहीं होंगे. चेल्सी के कप्तान टेरी चोट के कारण बाहर रहना पड़ेगा जबकि राउल मिरेलेस, रेमायर और ब्रानिस्लाव इवानोविच नहीं खेलेंगे. इन्हें भी बार्सिलोना के साथ हुए मैच में येलो कार्ड मिला था.

एएम/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी