1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिंगापुर में भारतीय शिक्षकों की मांग

७ अप्रैल २०११

सिंगापुर में भारतीय शिक्षकों की मांग बढ रही है क्योंकि स्कूलों में न केवल भारतीय भाषाओं को सीखाने के लिए शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है बल्कि अब उन्हें दूसरे विषय पढ़ाने के लिए भी भेजा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/10pO9

पिछले चार साल में भारत से 70 शिक्षकों को शहर के स्कूलों में नियुक्त किया गया है. गुरुवार को स्ट्रेट्स टाइम्स ने लिखा है कि सिंगापुर के शिक्षा मंत्री और अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों को नियुक्त करना चाहते हैं. प्रधान अध्यापकों की अकादमी के डीन बेलिंडा चार्ल्स कहते हैं, "भारत से शिक्षकों को लाना अच्छा है क्योंकि वह सांस्कृतिक तौर पर हमारे करीब हैं."

सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय के लिए कोलकाता की रोजगार एजेंसी एकेडमी फॉर प्रोफेशनल एक्सीलेंस 2006 से काम कर रही है. और 2007 में इसके जरिए 8 शिक्षकों को सिंगापुर में रोजगार मिला. 2009 में इनकी संख्या 30 हो गई. इनमें अधिकतर शिक्षक कोलकाता से थे.

सिंगापुर के शिक्षा मंत्रालय के हवाले से इस अखबार ने कहा है कि सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों की संख्या अब भी दो फीसदी से नीचे ही है. 31 हजार शिक्षकों में से सिर्फ 621 ही विदेशी हैं.

सिंगापुर में शिक्षा प्रणाली में विविधता के लिए पिछले 20 साल से विदेशी शिक्षकों की तलाश की जा रही है. वहां अर्थशास्त्र के शिक्षकों की भारी कमी है क्योंकि इस विषय के शिक्षक ज्यादा वेतन वाली नौकरियों के लिए व्यावसायिक क्षेत्र में चले गए.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें