1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया के अखाड़े से विदा हुए दारा सिंह

१२ जुलाई २०१२

राम भक्त हनुमान को चेहरा देने वाले और दुनिया के हर पहलवान को उसी के देश में जा कर जमीन सूंघाने वाले दारा सिंह का आज सुबह निधन हो गया. अंतिम क्षण उन्होंने अपने परिवार के साथ बिताए.

https://p.dw.com/p/15VjG
तस्वीर: http://www.dara-singh.com/

बीते शनिवार से अस्पताल में भर्ती दारा सिंह ने गुरुवार सुबह आखिरी सांस ली. 84 साल के दारा सिंह पिछले पांच दिनों से बेहद बीमार चल रहे थे और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बुधवार को ही उनका इलाज बंद कर दिया. रात में उन्हें घर लाया गया ताकि वह आखिरी पलों में अपने परिवार वालों के बीच रह सकें. दारा सिंह के डॉक्टर आरके अग्रवाल ने उनके घर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह उनकी और उनके परिवार वालों की इच्छा थी कि वह अपने अंतिम क्षण घर पर ही बिताएं."

कोकिलाबेन अस्पताल के सीओओ डॉक्टर राम नारायण ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली". दारा सिंह को 7 जुलाई को दिल के दौरे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वह आईसीयू में ही थे.

पहले एक्शन हीरो

दारा सिंह को रामानंद सागर की रामायण में हनुमान के किरदार के लिए याद किया जाएगा. पहलवानी से अभिनय में कदम रखने के बाद पचास के दशक में उन्होंने "किंग कॉन्ग" और "फौलाद" जैसी हिट फिल्में भी की. वह हिंदी सिनेमा के पहले गबरू 'एक्शन हीरो' थे. आखिरी बार उन्हें 2007 में फिल्म 'जब वी मेट' में देखा गया. पहलवानी के अखाड़े से अदाकारी के मंच पर आने वाले दारा सिंह ने 140 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया.

दारा सिंह का जन्म 1928 में पंजाब में हुआ. 1959 में उन्होंने अखाड़े में कदम रखा और 1968 में वह वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियन बन गए. उन्होंने पांच सौ से ज्यादा मुकाबलों में हिस्सा लिया और कभी हार का मुंह नहीं देखा. उन्हें रुस्तम ए पंजाब और रुस्तम ए हिंद के खिताब से भी नवाजा गया.

शोक संदेश

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दारा सिंह की मौत पर शोक जताते हुए उन्हें "भारतीय फिल्मों के जाने माने अदाकार और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान" का नाम दिया. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "वह एक महान भारतीय थे और एक बेहद नेक इंसान. उनकी शख्सियत का, उनके होने का जश्न मनाता एक युग खत्म हो गया है." फरहा खान ने लिखा, "हमारे देश के सबसे पहले एक्शन हीरो की आत्मा को भगवान शांति दे."

दारा सिंह ने दो शादियां की. पहली शादी से उनका एक बेटा है और दूसरी शादी से दो बेटे और तीन बेटियां हैं. उनके एक बेटे बिंदु को रीएलिटी शो बिग बॉस से शोहरत मिली.

आईबी/ओएसजे (पीटीआई/रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें