1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्लॉप से खीझते अभिषेक बच्चन

२३ जून २०१२

अमिताभ बच्चन के बेटे और ऐश्वर्या राय के पति होने के अलावा अभिषेक बच्चन की पहचान फ्लॉप फिल्मों से भी होती है. अभिषेक फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात करना पसंद भी नहीं करते, उन्हें यह दुखद लगता है.

https://p.dw.com/p/15KGO
तस्वीर: AP

अभिषेक बच्चन की बीती कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हैं. इस साल जनवरी में उनकी फिल्म प्लेयर रिलीज हुई. हॉलीवुड की फिल्म द इटैलियन जॉब की रिमेक इस फिल्म के प्रचार में खूब पैसा खर्च किया गया. लेकिन अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म को सफलता नहीं मिली.

इसके साथ ही अभिषेक बच्चन के खाते में फिर एक फ्लॉप फिल्म आई. अभिषेक भी मानते हैं कि यह कष्टदायी अनुभव है, "मुझे लगता है कि आपको इसके (फ्लॉप) के साथ जीना पड़ता है. शुक्र है कि मैं काम करता जा रहा हूं. इसके बारे में बात करना कभी अच्छा नहीं रहता, यह कभी भी सुखद अनुभव नहीं है."

अभिषेक के मुताबिक कोई भी फ्लॉप फिल्म नहीं बनाना चाहता है. लेकिन कई चीजें निर्देशक और अभिनेताओं के नियंत्रण में नहीं होतीं, "एक अभिनेता के तौर पर मैंने यह फैसला किया है कि मैं कोई बहाना नहीं चाहूंगा. मैं यह नहीं कहना चाहता कि एडिटर ने एडटिंग ठीक से नहीं की या फलां ने ठीक से काम नहीं किया. मैं किसी पर अंगुली नहीं उठाना चाहता हूं. मैं यह कह कर पूरी जिम्मेदारी लेता हूं कि मैंने सब कुछ किया और यही मैं कर सकता था."

Amitabh Bachchan und Abhishek Bachchan
पिता अभिताभ बच्चन के साथ अभिषेकतस्वीर: AP

जूनियर बच्चन के नाम से भी मशहूर अभिषेक की गेम (फरहान अख्तर), खेलें हम जी जान से (आशुतोष गोवारिकर), रावन (मणि रत्नम), द्रोण (गोल्डी बहल), लागा चुनरी में दाग (आदित्य चोपड़ा) फ्लॉप रही हैं. ये सभी फिल्में बॉलीवुड के दिग्गज डॉयरेक्टरों ने बनाईं. सफलता के नाम पर अभिषेक के खाते में गुरु, युवा और सरकार जैसी फिल्में हैं.

12 साल पहले फिल्मी दुनिया में आगाज करने वाले अभिषेक को अपने पिता के नाम का फायदा हुआ है. उन्हें कई फिल्में मिलीं. लेकिन साथ ही लोगों की उनसे बेहतर अभिनय की उम्मीद भी जगी. अभिषेक मानते हैं कि इस उम्मीद से वह न्याय नहीं कर पा रहे हैं.

ओएसजे/एमजी (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी