1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

5 बिदुंओं में ला लीगा

२२ अगस्त २०१४

स्पेन की घरेलू फुटबॉल लीग ला लीगा इस सप्ताहांत शुरू हो रही है. इसमें खिताब के तीन दावेदार हैं, रियाल मैड्रिड, बार्सिलोना और अटलेटिको मैड्रिड.

https://p.dw.com/p/1Cz3E
Cristiano Ronaldo UEFA Super Cup Madrid vs Sevilla
तस्वीर: Getty Images

शुरुआती चरणों में ये तीनों बड़ी टीमें तुलनात्मक रूप से कमजोर टीमों के सामने हैं. नए सीजन में कई मशहूर खिलाड़ी स्पेनी क्लबों में शामिल हुए हैं जबकि कई कोच भी नए हैं. शनिवार को मालागा में एथलेटिक बिलबाओ के साथ शुरू होने वाली इस लीग के बारे में जानिए पांच बातें.

1. रियाल मैड्रिड

नंबर 7 पर रोनाल्डो, 8 पर टोनी क्रूज, 9 में करीम बेंजमा, 10 खामेज रोड्रिगेज, 11 गेरेथ बेल और इनका साथ देने के लिए डी मारिया, सेर्गियो रामोस, मार्शेलो, सामी खेदीरा. स्पैनिश लीग में इस बार रियाल मैड्रिड की टीम सबसे ताकतवर नजर आ रही है. बीते सत्र में चैंपियंस लीग जीतने वाली टीम ने इस सत्र की शुरुआत यूएफा सुपर कप जीतकर की है. टीम का अटैक, मिडफील्ड और डिफेंस बेहद मजबूत नजर आ रहा है. मुश्किल सिर्फ इतनी हो सकती है कि पेपे जैसे अहम डिफेंडर मैचों के दौरान अपना आपा न खोएं.

2. बलवान बार्सिलोना

इस सप्ताह बार्सिलोना एक अपील हार गया. युवा खिलाड़ियों के ट्रांसफर के कारण उस पर एक साल का ट्रांसफर बैन लगाया गया था, जिसके खिलाफ बार्सिलोना ने अपील की थी. लेकिन वह इसमें जीत नहीं सका. टीम के सामने विवादास्पद खिलाड़ी लुईस सुआरेस को पेश करने की भी एक नाजुक चुनौती है. हालांकि अभी बैन के कारण वह 25 अक्टूबर तक नहीं खेल सकेंगे. रविवार को कैंप नोऊ में बार्सिलोना का मैच एल्शे के साथ है. टीम में इवान राकितिच जैसे नए खिलाड़ी हैं और कोच के तौर पर लुईस एनरीक. बार्सिलोना के डिफेंडर खाविएर माशेकरानो कहते हैं, "जब आप सीजन शुरू करते हैं तो उम्मीदें भी जाग उठती हैं. हमारी प्रतिबद्धता है कि हम जितना संभव हो उतने खिताबों के लिए लड़ें."

3. आइबार

दो साल पहले तक आइबार स्पेन की तीसरी लीग में खेल रही थी. कोच गाइस्का गारितानो की प्रेरणा से यह छोटा सा क्लब अचानक ऊपर आया और अब अपने 74 साल के इतिहास में अपना सबसे बड़ा मैच खेलने जा रहा है, वह भी रियाल सोसिएदाद के साथ. आइबार के गोलकीपर खाविएर इरुरेता ने कहा, "यह सभी के लिए एक नया अनुभव होगा. हम चाहते हैं कि वो दिन आए जब हम रियाल सोसिएदाद के सामने हों. यहां खूब पार्टी होगी."

4. सुपर कप

रियाल और अटलेटिको के पहले मैच सोमवार के बाद हैं. शुक्रवार को स्पेनिश सुपर कप का मैच होना है जिसके बाद दोनों टीमों को एक दिन का आराम दिया जाएगा. रियाल मैड्रिड में कोलंबिया के खामेज रोड्रिगेज और जर्मनी के टोनी क्रूज शामिल हुए हैं. दोनों पहली बार स्पेनिश लीग में खेल रहे हैं.

5. नए कोच

शनिवार को शुरू होने वाली ला लीगा में आठ कोच नए हैं. इनमें वैलेंसिया के कोच नूनो एस्पिरितो सांतो, एस्पानियोल के सेर्गियो गोंसालेस, ग्रानाडा के योआकिन कापारोस, लेवांते के जोसे मेंडीलिबार, मलागा के खावी गार्सिया, सेल्टा विगो के एडुआर्डो बेरिसो और डिपोर्टिवो ला कोरुना के विक्टर फर्नांडेस हैं.

एएम/ओएसजे (एपी)