1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्टारडम का बच्चों पर असर नहीं: शाहरूख

१७ अक्टूबर २०१४

शाहरुख का कहना है कि उनके स्टारडम का उनके बच्चों पर कभी खराब प्रभाव नहीं पड़ा. किंग खान मानते हैं कि उनकी लोकप्रियता का बच्चों पर कोई असर नहीं रहा है.

https://p.dw.com/p/1DWTY
तस्वीर: AP

शाहरुख कहते हैं कि शुरुआत में उनके बच्चे इस बात को लेकर थोड़े सचेत रहते थे लेकिन उनकी परवरिश कुछ इस तरह से हुई है कि उन्हें लोकप्रियता से कोई फर्क नहीं पड़ता. शाहरुख का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को कभी स्टारडम का हिस्सा नहीं बनाया, "उन्हें एक बात साफ साफ बताई गई कि मैं कड़ी मेहनत करता हूं." शाहरूख के मुताबिक, "मैं शुरूआत में जब बच्चों के स्कूल जाता था तो उन्हें थोड़ा अजीब लगता था क्योंकि सभी एक दूसरे को रमेश के पिता या गीता के पिता के नाम से जानते थे और मुझे शाहरुख खान कहते थे. मेरी बेटी को बुरा लगता था लेकिन वह मुझसे शर्मिंदा नहीं हैं." जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वह अपने बच्चों को अपनी फिल्में दिखाते हैं तो उन्होंने कहा, "मैं कभी भी बच्चों को जबरदस्ती अपनी फिल्में नहीं दिखाता. मेरा बेटा आर्यन कभी भी मेरे शो या फिल्म की शूटिंग पर नहीं आता. मेरे बच्चों की परवरिश कुछ ऐसी हुई है कि मैं घर से बाहर जो कुछ भी करूं उसके बारे में जानना उनके लिए जरूरी नहीं है."

एए/आईबी (वार्ता)