1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुरक्षा परिषद में भारत के पक्ष में ओबामा

२५ जनवरी २०१५

भारत देश का 66वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि हैं. राष्ट्रपति ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता का समर्थन किया.

https://p.dw.com/p/1EQLN
Indien Parade Barack Obama Pranab Mukherjee Narendra Modi Mohammad Hamid Ansari 26.1.
तस्वीर: Reuters/India's Presidential Palace

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए भारत के दावे का समर्थन करते हुए कहा कि उसे विश्व स्तर पर बड़ी भूमिका निभानी चाहिए. ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका देश सुरक्षा परिषद में सुधार के पक्ष में है जिसमें भारत को भी जगह मिले. दुनिया भर में शांति मिशनों में भारत की अहम भूमिका रही है और दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए उसे और व्यापक भूमिका निभानी चाहिए.

गणतंत्र दिवस के समारोह में हिस्सा लेने भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ने हिन्दी में बोलकर भारतीयों का दिल जीतने की कोशिश की और "साथ साथ चलने" का वादा किया. संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओबामा ने कई वाक्य हिन्दी में बोले. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना बयान "नमस्ते" कहने के साथ शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कहा "आपको मेरा प्यार भरा नमस्कार". बयान के दौरान उन्होंने मोदी के साथ "चाय पर चर्चा" का भी जिक्र किया. अपने बयान के अंत में ओबामा ने कहा, "भारत और अमेरिका चलें साथ साथ."

भारत और अमेरिका ने आपसी संबंधों में नया इतिहास रचते हुए आज असैनिक परमाणु सहयोग को अमली जामा पहनाने में गतिरोध को दूर कर लिया तथा रक्षा क्षेत्र में सैन्य परिवहन विमान के उपकरणों, विमानों और जेट इंजनों के सह निर्माण एवं सह विकास करने का निर्णय लिया.

दोनों देशों ने आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, डी कंपनी तथा हक्कानी नेटवर्क जैसे संगठनों के खिलाफ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है.

बराक ओबामा का विमान एयरफोर्स वन निर्धारित समय से बीस मिनट पहले सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा तो वहां प्रधानमंत्री नरेंद्रद्र मोदी प्रोटोकाल तोड़ कर सुबह उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. मोदी ने अपने मेहमान का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया और हाथों में हाथ थाम कर कुछ देर तक बात करते रहे.

रविवार शाम ओबामा ने भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. प्रणब मुखर्जी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सम्मान में रात का भोज दिया.

एमजे/आईबी (वार्ता)