1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुआरेस का पहला मैच अक्टूबर में

२५ जुलाई २०१४

ब्राजील में हुए फुटबॉल विश्व कप के दौरान दांत काटने के कारण मशहूर हुए फुटबॉलर लुइस सुआरेस अक्टूबर के अंत में अपने क्लब बार्सिलोना के लिए धुर रियाल मैड्रिड के खिलाफ खेलेंगे. इस समय वे 4 महीने के लिए प्रतिबंधित हैं.

https://p.dw.com/p/1CiaX
तस्वीर: picture alliance/Pressefoto ULMER

सुआरेज को इसी महीने बार्सिलोना ने प्रीमियर लीग के क्लब लीवरपुल से 9.5 करोड़ यूरो में खरीदा है. वे 25-26 अक्टूबर वाले वीकएंड में रियाल के सनतियागो बैर्नाबेऊ में होने वाले मैच में कटालान की टीम के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. 27 वर्षीय सुआरेस पर वर्ल्ड कप के मैच के दौरान इटली के जॉर्जियो चिलीनी को दांत काटने के दो दिन बाद 26 जून को सजा के तौर पर 9 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. साथ ही उन पर चार महीने के लिए सभी फुटबॉल गतिविधियों से भी वंचित कर दिया गया था.

Fußballspieler Luis Suarez 2010
लुइस सुआरेजतस्वीर: picture-alliance/dpa

स्पेनी फुटबॉल लीग ने अगले सीजन के मैचों की तारीख की गुरुवार को घोषणा की है. ला लीगा के कार्यक्रम के अनुसार टाइटल होल्डर अटलेटिको मैड्रिड अपने ताज की रक्षा के लिए पहला मैच रायो वालेकानो के खिलाफ 23-24 अगस्त वाले वीकएंड में खेलेगा. ऑफ सीजन में नई खरीदारियों से मजबूत हुआ. यूरोपीय चैंपियन रियाल मैड्रिड अपना पहला मैच इस सीजन लीग में आई टीम कोरडोबा के खिलाफ अपने ही मैदान पर खेलेगा. उसने पिछले दिनों जर्मन मिडफील्डर टोनी क्रोस और कोलंबिया के खामेस रोड्रिगेस को खरीदा है.

कोरडोबा की टीम 42 साल बाद स्पेन की टॉप लीग में वापस आई है. ला लीगा का न्यूकमर आईबार बास्कलैंड की दूसरी टीम रियाल सोसिएदाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा तो डिपोर्टिवो ला कोरुना ग्रेनेडा में पहला मैच खेलेगा. सीजन की समाप्ति 24 मई को होगी. सीजन की शुरुआत से पहले स्पेनी चैंपियन अटलेटिको कोपा देल रे जीतने वाली रियाल के साथ दो लेग में होने वाले सुपर कप में खेलेगा. सुपर कप का पहला लेग 19 अगस्त को बैर्नाबेऊ में होगा जबकि दूसरा लेग तीन दिन बाद विंसेंटे काल्डेरॉन में होगा.

एमजे/एजेए (एएफपी)