1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीसे से बच्चों को नुकसान

२२ सितम्बर २०१४

दुनिया भर में सीसे का इस्तेमाल कम हो रहा है लेकिन एशिया के कई देशों में अब भी रंग में सीसे की मात्रा अधिक है, जो लोगों की जान के लिए खतरा बन सकती है.

https://p.dw.com/p/1DFqU
तस्वीर: bilderbox.de

आजकल सीसे वाला पेट्रोल बहुत कम मिलता है. इसलिए विशेषज्ञ इंसानों के लिए खतरनाक सीसे के अलग अलग स्रोतों पर नजर रखते हैं. 2013 में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट में लिखा है कि 1970 के बाद से सीसे की खपत विकासशील देशों में बढ़ी है.

इसकी एक बड़ी वजह है पेंट. पेंट में सीसा मिलाया जाता है क्योंकि इससे पेंट में कम दरारें आती हैं और वह पारदर्शी नहीं रहता. सीसे से रंग भी ज्यादा दिखते हैं. यानी अगर सीसे की मात्रा ज्यादा हो तो पेंट का रंग और गहरा लगेगा. सीसे से पेंट जल्दी सूखता है और इसमें जंग कम लगती है. लेकिन खतरा नए पेंट से नहीं, पुराने पेंट से है जो सूखने के बाद दीवार से निकलने लगता है. इससे सीसे के कण हवा में आने लगते हैं और सांस लेने के साथ फेफड़ों में घुस सकते हैं.

जहरीले पदार्थों के खिलाफ मुहिम चला रहे संगठन आईपेन में काम कर रहीं सारा ब्रोशे कहती हैं कि एशिया में सीसे का इस्तेमाल इसलिए हो रहा है क्योंकि इसके बारे में जानकारी कम है और लोग बदलना नहीं चाहते. एशिया के विकासशील देशों के बारे में ब्रोशे कहती हैं, "बढ़ती आमदनी और बढ़ते मध्यवर्ग के चलते लोग अपने घरों और स्कूलों में पेंट करा रहे हैं." इससे एशिया में पेंट की मांग बढ़ी है. ब्रोशे कहती हैं कि पेंट के कनस्तर में यह भी नहीं लिखा रहता है कि इसमें सीसा है.

इसके अलावा एशिया के कई इलाकों में लोग फैक्ट्रियों के पास रहते हैं. चीन में हाल ही में ऐसे मामले हुए हैं जिसमें कई लोग सीसे की वजह से बीमार हुए. पेंट के अलावा खाना बनाने के बर्तनों में भी सीसे का इस्तेमाल किया जाता है.

सीसे के खतरे

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि सीसे से गुर्दों को नुकसान हो सकता है. ब्लड प्रेशर बढ़ने और हृदय रोग होने का भी खतरा बढ़ जाता है. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को होती है. छोटी उम्र में सीसायुक्त पदार्थों के करीब आने से उनका मानसिक विकास रुक सकता है. इस वक्त सीसे से होने वाली बीमारियों का कोई इलाज नहीं है.

ज्यादा मात्रा में सीसे के करीब आने से कोमा, दौरे और यहां तक की मौत हो सकती है. अगर इससे बच्चे बच जाते हैं तो उनका मानसिक और शारीरिक विकास सामान्य बच्चों के मुकाबले कम हो जाता है.

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक केवल 30 देशों में सीसे इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो चुका है. बाकी देशों में इसके इस्तेमाल को लेकर नियम हैं. डब्ल्यूएचओ चाहता है कि अगले साल तक 70 ऐसे देश हों जो सीसे के इस्तेमाल को कम करने के लिए कड़े नियम लागू करें.

डब्ल्यूएचओ के मुकाबले हर साल छह लाख मामले आते हैं जिनमें बच्चों के मानसिक विकास को सीसे से नुकसान पहुंचा होता है. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के मुताबिक एशिया की अर्थव्यवस्थाओं को इससे 700 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है जबकि अफ्रीका में 132.7 अरब डॉलर और दक्षिण अमेरिका और कैरीबियाई देशों को 142.3 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है.

रिपोर्टः आंद्रेया नियरहोफ/एमजी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी