1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सितारों की नग्न तस्वीरों पर हैकरों का हमला

१ सितम्बर २०१४

ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस और पॉप स्टार रिहाना समेत कई हॉलीवुड सितारों के नग्न फोटो हैकरों के हाथ लगने की खबर सोशल मीडिया पर छाई रही. कई सितारों ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जबकि कई इन्हें नकली बता रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1D4ly
तस्वीर: Reuters

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इन तस्वीरों के बार में खबर बहुत जल्दी फैल गई. कई सितारों का कहना है कि इन तस्वीरों को फोन से मिटाया जा चुका था. माना जा रहा है कि हैकरों ने उन्हें आईक्लाउड अकाउंट से हासिल कर लिया. लॉरेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह बहुत अजीब बात है कि लोग आपकी निजता आपसे कैसे छीनते हैं."

जेनिफर लॉरेंस के प्रवक्ता ने मामले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा, "यह निजता का घोर हनन है. हमने अधिकारियों को संपर्क किया है. जो कोई भी जेनिफर लॉरेंस की चुराई हुई फोटो को पोस्ट करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." जिन अन्य सितारों की तस्वीरें आम हुईं उनमें एवरिल लेवीन, एम्बर हर्ड, गेब्रिएल यूनियन, हेडेन पेनेटिएर और होप सोलो शामिल हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हिलरी डफ, जेनी मैककार्टी, केली कूको, केट अपटन, केट बोसवर्थ, केके पामर और किम कार्डेशियन की आपत्तिजनक तस्वीरें भी चुराई गईं.

अमेरिकी गायिका विक्टोरिया जस्टिस के मुताबिक फोटो में दिखाई गई उनकी बगैर कपड़ों की तस्वीरें असल नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "ये नग्न तस्वीरें फेक लोगों की हैं. मैं इन्हें अभी खारिज करती हूं." पॉप स्टार एरियाना ग्रांड के प्रवक्ता ने भी इन तस्वीरों को नकली करार दिया.

लेकिन अभिनेत्री मैरी एलिजाबेथ विंस्टेड ने अपना गुस्सा ट्विटर के जरिए निकाला. उन्होंने ट्वीट किया, "आप में से जो लोग मेरे पति के साथ अपने घर में सालों पहले खींची गई मेरी तस्वीरें देख रहे हैं, उम्मीद है आप अपने बारे में बड़ा अच्छा महसूस कर रहे होंगे."

उनके मुताबिक ये तस्वीरें बहुत पहले डिलीट कर दी गई थीं. उन्होंने लिखा मैं कल्पना कर रही हूं कि इसे अंजाम देने वाले ने इसमें कितनी फालतू मेहनत की है, "मुझे हर किसी के लिए बुरा लग रहा है जिसकी तस्वीरें हैक की गईं."

एसएफ/एएम (एएफपी)