1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान का 'किक' गेम

२१ जुलाई २०१४

शाहरुख के बाद अब सलमान भी अपनी फिल्मों की प्रमोशन के लिए इंटरनेट और गेम्स का सहारा ले रहे हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'किक' के लिए उन्होंने नया गेम लॉन्च किया है.

https://p.dw.com/p/1Cfwx
Salman Khan
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Paranjpe

आज के दौर में फिल्म के प्रमोशन के दौरान हर वर्ग का ख्याल रखा जाता है. सलमान खान ने अपने "चाइल्ड फैंस" को खुश करने के लिए 'किक' का गेम लॉन्च किया है. गेम के मुख्य किरदार का नाम डेविल है जो गरीबों के बच्चों का पेट भरने के लिए अमीरों के घरों में चोरी करता है और गरीबों का शोषण करने वालों को अच्छा सबक सिखाता है. फिल्म में सलमान का किरदार कुछ ऐसा ही है.

फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने वाले चेतन भगत का कहना है कि 'किक' की कहानी सलमान के व्यक्तित्व से मिलती है. उन्होंने कहा, "फिल्म में सलमान का किरदार अपनी उमंग पूरी करने के लिए सब कुछ करता है. यह बात सलमान के व्यक्तित्व से मिलती है. वह हर क्षण का आनंद उठाते हैं. दिल से जिंदगी जीते हैं और किक का उनका किरदार ऐसा ही है."

'टू स्टेट्स' के दौरान

चेतन भगत के उपन्यास पर बनी फिल्म 'टू स्टेट्स' कुछ समय पहले ही रिलीज हुई और काफी हिट रही. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया था. इसी फिल्म के निर्माण के दौरान साजिद ने चेतन भगत से अपनी अगली फिल्म की पटकथा लिखने को कहा था.

चेतन भगत ने बताया, "साजिद नाडियाडवाला को टू स्टेट्स की कहानी अच्छी लगी थी और वह इसके बाद सलमान खान को लेकर एक बड़ी फिल्म बनाना चाहते थे जिसके साथ वह निर्देशक बनते. उन्होंने मुझसे पटकथा लिखने के लिए कहा. कहानी के प्रति मेरा रुझान इस वजह से भी हुआ कि यह सलमान के व्यक्तित्व से मिलती थी."

सलमान फिल्मों के साथ साथ टीवी की दुनिया में भी अपनी जगह बना चुके हैं. ऐसे में उनकी लोकप्रियता अन्य अदाकारों से कई गुना ज्यादा है. यही वजह है कि पिछले दिनों उनकी हर फिल्म हिट साबित हो रही है. अब अपनी नई गेम से वह मुनाफा और ज्यादा होने की उम्मीद कर रहे हैं. फिल्म लॉन्च करने से पहले उसका गेम लॉन्च करना अब बॉलीवुड में कोई नया आइडिया नहीं रहा. सलमान से पहले शाहरुख खान ने 'रा वन', ऋतिक रोशन ने 'क्रिश 3' और 'कोचाडियान' के प्रमोशन के लिए गेम लॉन्च किए थे.

आईबी/एमजे (वार्ता)