1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सब्सक्राइबर कैसे बनें?

३ फ़रवरी २०१२

पॉडकास्ट सब्सक्राइब करने के लिए आपके कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन के अलावा इससे जुड़े सॉफ़्टवेयर की ज़रूरत होगी. डॉयचे वेले के कार्यक्रमों की ऑडियो या वीडियो फ़ाइलें तीन आसान तरीक़ों से पाई जा सकती हैं.

https://p.dw.com/p/I0H4
इंटरनेट कनेक्शन और ज़रूरी सॉफ़्टवेयर की ज़रूरततस्वीर: picture-alliance/ dpa

1. आईट्यून्स

कंप्यूटर पर आईट्यून्स मुफ़्त डाउनलोड कर आईट्यून्स स्टोर में "पॉडकास्ट" पर क्लिक कीजिए.

वहां आप ‘Im Spotlight' में डॉयचे वेले के पॉडकास्ट पाएंगे.

अब आप डॉयचे वेले की पॉडकास्ट पेशकश पर क्लिक कर सकते हैं और इच्छा होने पर ‘Abonnement' बटन पर क्लिक कर पॉडकास्ट के ग्राहक (सब्सक्राइबर) बन सकते हैं. इसके अलावा आप ऊपर दाईं ओर खोज (search) का इस्तेमाल कार्यक्रमों को खोजने के लिए कर सकते हैं.

डॉयचे वेले के होम पेज पर पॉडकास्ट बटन के अंदर आईट्यून्स फ़ीड के लिंक भी हैं जो क्लिक करने से सीधे आईट्यून्स स्टोर से जोड़ देते हैं. अगर आपके कंप्यूटर पर आईट्यून्स इंस्टॉल है तो वहां आप चुने हुए पॉडकास्ट के सब्सक्राइबर बन सकते हैं.

2. पॉडकैचर

पॉडकास्टिंग-क्लाएंट्स को पॉडकैचर भी कहा जाता है, जो मुफ़्त होते हैं. वहां एमपी3 या एमपी4 फ़ाइलें डाउनलोड की जा सकती हैं और कार्यक्रमों को आरएसएस फ़ीड से सुना जा सकता है.

‘डोपकास्ट', ‘जूस' और ‘डोपकैचर' कुछ लोकप्रिय पॉडकैचर हैं.

पॉडकास्टिंग क्लाएंट्स आरएसएस फ़ीड को डाउनलोड करते हैं और यह भी बताते हैं कि कौन से नए एपीसोड उपलब्ध हैं. इसीलिए डॉयचे वेले के होम पेज पर हर पॉडकास्ट के साथ उससे जुड़े आरएसएस फ़ीड की जानकारी भी दी जाती है, ताकि उसे कॉपी करके पॉडकैचर में डाला जा सके.

मनपसंद ऑडियो/वीडियो फ़ाइल चुनने के लिए इस पेज पर डॉयचे वेले के पॉडकास्ट रिपोर्टों और कार्यक्रमों की सूची और उससे जुड़ी आरएसएस फ़ीड देखी जा सकती है.

3. ब्राउज़र

आरएसएस फ़ीड को आप अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में शामिल कर सकते हैं ताकि उसके ज़रिए पॉडकास्ट एपीसोड सुन सकें. इस बात का ध्यान रखें कि हर ब्राउज़र इसके लिए उपयुक्त नहीं होता. सफ़ारी और इंटरनेट एक्सप्लोरर 7 इसके लिए उपयुक्त  हैं क्योंकि वे फ़ाइलों को तुरंत दर्ज कर लेते हैं. वहां कुछ एपीसोड भी उपलब्ध रहते हैं, लेकिन उनका स्वाभाविक सब्सक्रिप्शन नहीं होता.

तो फिर हमारे पॉडकास्ट कार्यक्रमों का मज़ा लीजिए.