1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सनी लियोनी ने सीखी मारवाड़ी बोली

२ अप्रैल २०१५

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता जय भानुशाली का कहना है कि उनकी पत्नी में उन्हें लेकर कोई असुरक्षा की भावना नहीं है. जय भानुशाली की फिल्म 'एक पहेली लीला' प्रदर्शित होने वाली है. इस फिल्म में पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोनी भी हैं.

https://p.dw.com/p/1F1VD
Indische Porno-Schauspielerin Sunny Leone
तस्वीर: AP

फिल्म 'एक पहेली लीला' में जय भानुशाली और सनी लियोनी पर इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं. जय भानुशाली का कहना है कि उनकी पत्नी को उनके बारे में किसी तरह की असुरक्षा की भावना नहीं है. उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी बिल्कुल भी असुरक्षित महसूस नहीं करती, क्योंकि मैं उन्हें महत्व देता हूं. जब एक पुरुष अपनी पत्नी को महत्व नहीं देता, तब वह असुरक्षित महसूस करती है." जय भानुशाली ने कहा, "मैंने टेलीविजन में जो कुछ भी किया, उस पर खुशी और गर्व महसूस करता हूं. वह मेरी जिंदगी और करियर की नींव थी."

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियानी का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर वह परिपक्व हो गयी हैं. सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'जिस्म 2' से की थी. सनी लियोनी का कहना है कि फिल्म 'एक पहेली लीला' ने उन्हें एक कलाकार और नृत्यांगना के रूप में परिपक्व होने का अवसर दिया है. इस फिल्म में दर्शकों को उनका एक अलग रूप नजर आएगा.

सनी लियोनी ने कहा, "एक पहेली लीला में दर्शक एक अभिनेत्री और नृत्यांगना के रूप में मुझमें आई परिपक्वता को देखेंगे. इस फिल्म के दौरान काफी अभिनय और नृत्य सीखा." बताया जाता है कि फिल्म के किरदार में ढलने के लिए सनी ने मारवाड़ी बोली भी सीखी. बॉबी खान निर्देशित एक पहेली लीला में सनी लियोनी के अलावा जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव की भी अहम भूमिका है.

एमजे/आईबी (वार्ता)