1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"संघर्ष विराम करें इस्राएल-हमास"

२८ जुलाई २०१४

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा पट्टी में तुरंत संघर्ष विराम करने की अपील की. सुरक्षा परिषद के मुताबिक वहां मानवीय मदद की सख्त जरूरत है. फलीस्तीन में आज ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/1Cjir
तस्वीर: Mohammed Abed/AFP/Getty Images

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार देर रात अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर इस्राएल और इस्लामी उग्रपंथी गुट हमास से "टिकाऊ और पूरी तरह सम्मानजनक संघर्ष विराम" करने की अपील की, "सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव की उस अपील का पुरजोर समर्थन करती है जिसमें मानवीय आधार पर तुरंत प्रभाव से बिना शर्त संघर्ष विराम होना चाहिए, ताकि ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके, जिन्हें उसकी सख्त जरूरत है." सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्यों ने संघर्ष विराम प्रस्ताव के समर्थन में वोट दिया. इस बीच इस्राएल की सेना ने कहा है कि वो रविवार रात से फलीस्तीन की तरफ कोई हमले नहीं कर रही है.

शनिवार को दोनों पक्षों के बीच 12 घंटे का संघर्ष विराम हुआ. संघर्ष विराम करीब 16 घंटे चला. लेकिन इस दौरान इस्राएली सेना ने "आतंकवादियों की सुरंगों" पर कार्रवाई जारी रखी. तभी हमास ने भी इस्राएल पर एक रॉकेट हमला कर दिया. हमास ने कहा कि इस्राएल पूरी तरह संघर्ष विराम का पालन नहीं कर रहा है. इसके बाद संघर्ष फिर भड़क उठा. रविवार को इस्राएल ने फिर से जमीनी, समुद्री और हवाई हमले शुरू कर दिए. वहीं फलीस्तीन से भी इस्राएल की तरफ रॉकेट उड़ने लगे.

Bildergalerie Kinder in Gaza und Israel
फलीस्तीन में मानवीय मदद की दरकारतस्वीर: Mahmud Hams/AFP/Getty Images

ओबामा और नेतन्याहू की बातचीत

सुरक्षा परिषद का बयान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की टेलीफोन बातचीत के बाद आया. ओबामा ने इस्राएली प्रधानमंत्री से कहा कि वो टिकाऊ संघर्ष विराम पर काम करें. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, ओबामा ने "यह साफ किया कि संघर्ष विराम की ऐसी कोशिशें हो जो नंबवर 2012 के संघर्ष विराम समझौते की तरफ बढ़ें."

आठ जुलाई से शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 1,200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इनमें 1,030 से ज्यादा फलीस्तीनी है. इस्राएल के 43 सैनिकों और दो नागरिकों की मौत हुई है.

सोमवार को फलीस्तीन में ईद उल फितर का त्योहार भी है.

ओएसजे/एएम (एएफपी, रॉयटर्स)