1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संघर्ष जारी है: हनी सिंह

१९ अगस्त २०१४

एक समय में कड़ी आलोचना झेल चुके भारतीय रैपर हनी सिंह अब बॉलीवुड का अहम हिस्सा बन चुके हैं. कई फिल्मों में उनके गीत सुनने को मिल रहे हैं, लेकिन वह कहते हैं उनका संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है.

https://p.dw.com/p/1CwX4
तस्वीर: Roberto Schmidt/AFP/GettyImages

बॉलीवुड के मशहूर रैप सिंगर यो यो हनी सिंह का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें स्वीकार कर लिया है, लेकिन अभी संघर्ष थमा नहीं है. हनी सिंह ने कहा, "मैंने अब तक जो कुछ हासिल किया है उस पर मुझे बहुत खुशी है. मैं उसका श्रेय अपनी मां और हर उस व्यक्ति को देता हूं जिसने मेरी मदद की."

शाह रुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और हाल में आई फिल्म सिंघम रिटर्न्स में भी हनी सिंह का एक एक गाना है. शाहरुख की अक्टूबर में रिलीज हो रही फिल्म हैप्पी न्यू इयर के लिए भी हनी सिंह ने एक गीत गाया है. उन्होंने कहा, "मैं साल में चार से पांच गाने करता हूं और मुझे खुशी होती है कि वे पसंद किए जाते हैं". इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि संघर्ष कभी खत्म होगा. यह हमेशा बना रहेगा."

नई दिल्ली में 2012 के गैंग रेप कांड के बाद हनी सिंह के कुछ गानों के इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों को लेकर विवाद हुआ. उन पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा दिखाने वाले बोल लिखने का आरोप लगा. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके विवादित गानों को लेकर उनके कंसर्ट का भी विरोध किया. बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ सारे मुकदमे खारिज कर दिए.

इस बीच बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हनी सिंह कहते हैं, "मैं अपने काम को हल्के में नहीं लेता. मैं अब भी हर गाने पर कड़ी मेहनत करता हूं और हर बार पहले से बेहतर करने की कोशिश करता हूं."

एसएफ/एमजे (वार्ता)