1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विवाद अच्छा है: रणदीप हुड्डा

३१ अक्टूबर २०१४

हाल में फिल्म 'हाईवे' में अपने काम के लिए सराहे गए अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म 'रंगरसिया' पांच साल से ज्यादा इंतजार के बाद रिलीज होने जा रही है. रणदीप की फिल्म से उम्मीदें बरकरार हैं.

https://p.dw.com/p/1Dedu
तस्वीर: Aman Dhillon

रणदीप के मुताबिक, "रंगरसिया बहुत विवादास्पद फिल्म है और सेंसरशिप का सामना कर चुकी है इसलिए इसको प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हमें एक साझेदार चाहिए था और अब पेन मूवीज हमारे साथ है. यह फिल्म बीते जमाने की फिल्म है इसलिए रिलीज में देरी फिल्म पर असर नहीं डालेगी. उन्होंने कहा कि विवाद जिज्ञासा पैदा करता है और लोग इसके बारे में बात करते हैं. जितना ज्यादा लोग इस फिल्म के बारे में बात करेंगे फिल्म को उतनी ही मदद मिलेगी.

रणदीप हुड्डा केतन मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'रंगरसिया' में मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में रणदीप ने 19वीं सदी के विख्यात चित्रकार राजा रवि वर्मा की भूमिका निभाई है. यह फिल्म वर्ष 2008 में ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन रिलीज नहीं हो सकी थी. रणदीप ने कहा कि फिल्म के देर से रिलीज होने से फिल्म की कामयाबी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस फिल्म में रणदीप के अलावा नंदना सेन ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म सात नवंबर को प्रर्दशित होगी.

एसएफ/आईबी (वार्ता)