1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान दुर्घटना पर सोशल मीडिया में हलचल

२६ मार्च २०१५

जर्मन अधिकारियों ने फ्रांसीसी जांचकर्ताओं की जानकारी की पुष्टि कर दी है कि जर्मनविंग्स के को-पायलट ने जानबूझकर विमान को गिराया. दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन अभी शोक से उबरे भी नहीं हैं कि यह चौंकाने वाली खबर आई.

https://p.dw.com/p/1Exyf
तस्वीर: picture-alliance/dpa/L. Schulze

फ्रांसीसी जांचकर्ताओं की घोषणा के कुछ समय बाद जर्मन परिवहन मंत्री अलेक्जांडर डोब्रिंट ने जांच की जानकारी की पुष्टि की. जांचकर्ताओं ने कहा है कि को-पायलट ने पायलट को कॉकपिट के बाहर बंद कर दिया. उसे कॉकपिट के अंदर नहीं घुसने दिया गया. परिवहन मंत्री ने इस खबर को परेशान करने वाला बताया. इससे पहले जर्मन गृह मंत्री थोमस दे मेजियर ने कहा कि अब तक कि जानकारी के अनुसार जर्मनविंग्स के को-पायलट की कोई आतंकी पृष्ठभूमि नहीं है.

दुर्घटना में को-पायलट की जिम्मेदारी की खबर आने के बाद लुफ्थांसा के शेयर तेजी से गिरे. उसमें सुबह के मुकाबले 4 फीसदी की कमी आई जबकि एयरबस के शेयरों की कीमत 0.6 प्रतिशत गिरी.

बहुत से लोग ये सब जानकारी पाकर हैरान परेशान हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया है कि यह सब कैसे हो सकता है?

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि कई बार कुछ बातें होती हैं जिन्हें समझना मुश्किल होता है.

दुर्घटना पर ताजा खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है. लोगों को को-पायलट के परिवारवालों की भी चिंता हो रही है.

एक यूजर ने इस पर आक्रोश जताया कि को-पायलट का नाम और उसकी और उसके घर की तस्वीर प्रकाशित कर दी गई है.

तो एक अन्य यूजर ने अफसोस जताया कि किस तरह कुछ पत्रकार पत्रकारिता के पेशे को बदनाम कर रहे हैं

एक न्यूज चैनल ने को-पायलट के घर की तस्वीर प्रकाशित करने को अपनी गलती माना और कहा कि उन तस्वीरों को फिर से इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

दुर्घटना के बाद बहुत सारे लोग अपने उद्गार सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं. उनमें कई ऐसे भी हैं जो हताहत हुए लोगों पर शर्मनाक टिप्पणियां कर रहे हैं. जर्मन साप्ताहिक श्टर्न ने खबर दी है कि स्पेन की पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ जांच शुरू की है.