1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रणबीर बन सकते हैं पर्दे पर संजय दत्त

१७ दिसम्बर २०१४

बॉलीवुड में बतौर निर्देशक कामयाब फिल्मों की झड़ी लगाने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा है कि उन्हें रणबीर कपूर में संजय दत्त की झलक दिखती है. हिरानी संजय की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1E64F
तस्वीर: Eros International

'मुन्नाभाई' सीरीज की जबरदस्त हिट फिल्में देने वाले निर्माता राजकुमार हिरानी और संजय दत्त की दोस्ती पहले ही जगजाहिर है. हिरानी की आने आने वाली फिल्म पीके में भी संजय ने अहम भूमिका निभाई है. हिरानी कहते हैं कि उन्हें रणबीर कपूर में युवा संजय दत्त की झलक दिखती है.

वह इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि संजय ने उन्हें 25 दिनों तक अपनी जिंदगी की कहानी सुनाई, जिसे हिरानी पूरी ईमानदारी के साथ लिख रहे हैं. यह फिल्म हिरानी की फिल्म पीके की रिलीज के बाद फ्लोर पर जाएगी और दो साल में इसे तैयार कर रिलीज करने की योजना है. फिल्म तीन हिस्सों में होगी. आमिर खान, अनुष्का शर्मा और संजय दत्त स्टारर फिल्म पीके इस हफ्ते रिलीज हो रही है.

उन्होंने कहा, "पिछले दिनों जब संजय परोल पर जेल से बाहर आए तो उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ कड़वे सच मुझसे बांटे. मैंने पाया कि संजू की जिंदगी में फिल्मों से ज्यादा ड्रामा है. इसी से प्रभावित होकर मैंने फिल्म बनाने का फैसला किया." राजकुमार हिरानी इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर को कास्ट करने का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा, "रणबीर में युवा संजय की झलक दिखती है. रणबीर में एक स्टारडम दिखता है जो संजय में उनकी पहली फिल्म रॉकी के समय दिखता था. संजय बाहर से सख्त दिखते हैं लेकिन वो अंदर से बड़े मासूम हैं, यही क्वालिटी रणबीर में भी है."

Indien Filmpremiere des Bollywoodfilms Barfi im indischen Kolkata
तस्वीर: DW

एसएफ (वार्ता)/आरआर