1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप के भी बेस्ट रोनाल्डो

२९ अगस्त २०१४

क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए. पत्रकारों के पैनल ने रोनाल्डो को हॉलैंड के आर्यन रोबेन और जर्मन गोलकीपर मानुएल नॉयर से ज्यादा वोट दिए. नई ट्रॉफी रोनाल्डो के म्यूजियम में लगेगी.

https://p.dw.com/p/1D3Te
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूरोप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी उठाने के बाद रियाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राकर ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि बिना टीम के यह व्यक्तिगत सम्मान पाना मुमकिन नहीं था. ये ट्रॉफी मेरे म्यूजियम में नहीं है, मेरा भाई इसे जल्द वहां लगाएगा."

सात नंबर की जर्सी पहनने वाले रोनाल्डो सम्मान समारोह में सूट बूट में थे. उन्हें 54 में से 25 वोट मिले. उनका सीधा मुकाबला बार्यन म्यूनिख के स्ट्राइकर और गोलकीपर से था. चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड ने जिस अंदाज में बायर्न को हराया, उसका असर भी वोटिंग में दिखा.

Cristiano Ronaldo
पिछले सीजन में जबरदस्त कामयाब रहे रोनाल्डोतस्वीर: picture-alliance/dpa

रोनाल्डो के 17 गोलों की मदद से मई में रियाल मैड्रिड ने 10वीं बार चैंपियंस लीग जीती. फाइनल में अटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ उनका पेनाल्टी वाला गोल निर्णायक रहा, जिसकी मदद से रियाल ने 4-1 से जीत हासिल की. उससे ठीक पहले स्वीडन के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में रोनाल्डो ने तीन गोल दागकर पुर्तगाल को वर्ल्ड कप का टिकट दिला दिया. वर्ल्ड कप में टीम भले ही पहले ही राउंड में बाहर हो गई और यह जाहिर हुआ कि एक बेहद कमजोर टीम को अकेले रोनाल्डो इससे ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सकते.

दो बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने जा चुके रोनाल्डो ने पहली बार यूएएफा बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का सम्मान हासिल किया है. उनसे पहले बायर्न म्यूनिख के फ्रांक रिबेरी, बार्सिलोना के आंद्रेस इनिएस्ता और लियोनल मेसी भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं. चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के लिए 21 गोल करने वाले आर्यन रोबेन वोटों के लिहाज से दूसरे नंबर पर रहे. रोनाल्डो के लिए ताली बजाते हुए 30 साल के रोबेन ने कहा, "उन्होंने चैंपियंस लीग के एक शानदार सत्र का समापन किया, वह वाकई में बहुत जबरदस्त था."

बीते सालों में ऐसे भी मौके आए जब बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड न मिलने पर कुछ खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई. एक मौके पर तो खुद रोनाल्डो ने ही खुल कर आलोचना की. लेकिन बायर्न के स्ट्राइकर रोबेन से निराशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आप मुझसे यह भी नहीं सुनेंगे कि उसे यह नहीं मिलना चाहिए था या मुझे ये या वो जीतना है."

रोबेन के साथी और बायर्न के गोलकीपर मानुएल नॉयर तीसरे स्थान पर रहे. वर्ल्ड कप के बेस्ट गोलकीपर रहे नॉयर ने अपने नामांकन को ही सम्मान बताया, "मैं आक्रमण करने वाले खिलाड़ियों के साथ यहां खड़ा हूं और ये मेरे लिए गर्व की बात है, ऐसा होना आम बात नहीं है. इस खिताब को जीतना आसान नहीं है, खासतौर पर जब आप गोलकीपर हों." आखिरी बार किसी गोलकीपर को 1963 में यह सम्मान मिला था.

महिलाओं में जर्मन कल्ब वोल्फ्सबुर्ग की कप्तान नाडीन केसलर को यूरोप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. केसलर की कप्तानी में वोल्फ्सबुर्ग ने महिलाओं की चैंपियंस लीग जीती. बेस्ट प्लेयर के खिताब के लिए उनका मुकाबला अपनी ही टीम की निला फिशर और मार्टिना मुलर से था.

ओएसजे/एजेए (एएफपी, रॉयटर्स)