1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यातना शिविर से जुड़ी शर्ट पर विवाद

Brady, Kate२९ अगस्त २०१४

कपड़ा कंपनी जारा ने एक विवादित शर्ट को बाजार से वापस ले लिया है. लोगों की शिकायत है कि शर्ट नाजियों के यातना शिविर में याहूदियों को पहनाए जाने वाले कपड़े से मेल खाती है.

https://p.dw.com/p/1D3AD
तस्वीर: Zara

दुनिया भर में 2000 से ज्यादा फैशनेबल स्टोर चलाने वाली रिटेल कंपनी जारा ने बुधवार को बच्चों की एक शर्ट की बिक्री वापस ले ली. सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा होने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया. लोगों की शिकायतें है कि कमीज दूसरे विश्वयुद्ध में यातना शिविरों में यहूदियों द्वारा पहने गए कपड़े जैसी है. पूरी आस्तीन वाली इस शर्ट में नीली और सफेद धारियां हैं और इसके साथ ऊपर की तरफ 6 सिरे वाला सुनहरा सितारा भी बना हुआ है. यह स्टार ऑफ डेविड की तरह है. नाजियों के शासन में यहूदियों को इसी तरह के कपड़े पहनने पड़ते थे.

बच्चों की शर्ट मंगलवार शाम तक फ्रांस, अल्बानिया, स्वीडन में ऑनलाइन बिक रही थी. कई और देशों में इसे ऑनलाइन शॉप पर देखा जा सकता था. ट्विटर पर कई लोग इसे देख हैरान रह गए. कई ग्राहकों ने जारा से सवाल भी किए. इस्राएल विरोधी नस्लवाद और ऑनलाइन यहूदी विरोध झेलने वाले लोगों की मदद करने वाली एक संस्था ने ट्वीट किया, "हम इस डिजाइन को लेकर चिंतित हैं."

बाद में जारा ने ट्विटर पर माफी मांगी. जारा का कहना है कि पुरानी फिल्मों में पुलिस के कपड़े पर बने स्टार से यह डिजाइन प्रेरित है. जारा रिटेल चेन की मालिक कंपनी इंडीटेक्स की प्रवक्ता के मुताबिक, "शर्ट कुछ ही घंटों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध थी, वह भी सिर्फ ऑनलाइन, दुकानों में वह आई भी नहीं." प्रवक्ता का कहना है कि शर्ट को डिजाइन "वाइल्ड वेस्ट" क्लोथिंग रेंज के लिए किया गया था और शर्ट पर बना स्टार शेरिफ के बैज के इरादे से तैयार किया गया था. उनका कहना है कि इस शर्ट का विश्वयुद्ध से कुछ लेना देना नहीं है, "हम इस विषय की संवेदनशीलता को समझते हैं और निश्चित रूप से हम अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं."

कंपनी यह बताने में असर्मथ थी कि कितनी शर्ट बिकी हैं या जिन ग्राहकों ने इसे ऑर्डर किया है, उन्हें वह मिलेगी या नहीं. 2007 में भी जारा के एक बैग को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. महिलाओं के इस बैग में स्वस्तिक बना हुआ था. कंपनी का कहना था कि बैग बाहरी सप्लायर से आया था और नाजियों से जुड़ा यह प्रतीक उत्पाद को चुनते समय नजर नहीं आया.

एए/आईबी (एपी, डीपीए)