1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 104 में खास

१७ सितम्बर २०१४

मंथन के इस अंक में देखिए कि कैसे भविष्य में मोबाइल से होगी आपकी सेहत की जांच. साथ ही चर्चा होगी इंटरनेट सुरक्षा की.

https://p.dw.com/p/1DCHF
तस्वीर: Deklofenak/Fotolia.com

बीते कुछ सालों में भारत मेडिकल टूरिज्म के एक प्रमुख ठिकाने के तौर पर उभरा है. नए नए अस्पताल बन रहे हैं और भारत में सस्ता और आधुनिकतम इलाज मिल रहा है. तकनीक का विकास चिकित्सा के इलाके में क्रांति ला रहा है. अब दुनिया में ई-हेल्थ मार्केट की चर्चा है, ताकि अस्पताल जाने की जरूरत भी कम हो जाए. मंथन में देखेंगे भविष्य में इलाज की तस्वीर.

तकनीक के बारे में बातचीत में इंटरनेट सुरक्षा पर चर्चा होगी. घर बैठे बिल जमा करने की सुविधाएं तो अब भारत समेत कई देशों में शुरू हो गई हैं. ऑनलाइन खरीदारी का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें पैसों का लेनदेन भी कंप्यूटर पर ही होता है. शो में दिखाएंगे कि हैकिंग के इस दौर में इंटरनेट पर ही अपना बैंक अकाउंट खोलने को आज कितने लोग तैयार हैं और परंपरागत बैंको की इस पर क्या प्रतिक्रिया है.

गिद्धों पर खतरा

पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा गिद्ध स्पेन में पाए जाते हैं. यहां के करीब अस्सी हजार गिद्ध हर साल लगभग दस हजार टन सड़े हुए मांस को अपना भोजन बनाते हैं, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा काफी कम हो जाता है. लेकिन आजकल कई गिद्ध जहरीला मांस खाकर अपनी जान गंवा रहे हैं जिसके पीछे भी इंसानों का ही हाथ है. जानिए हमारा कौन सा कदम बन रहा है गिद्धों के लिए खतरा.

कमाल का फुटबॉल

फुटबॉल की गेंद का सिर्फ गोल होना ही जरूरी नहीं, इसमें काफी कुछ और भी होना चाहिए. ब्राजील में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप की गेंद का एक खास नाम भी था. ब्राजील के करीब दस लाख फैंस ने इसे ब्राजूका बुलाना तय किया. शो में होगी ब्राजूका के डिजाइनर योखेम राफ से मुलाकात. इसके अलावा जानिए कि हर खास खेल इंवेट से पहले इन बॉलों को तैयार करने की प्रक्रिया कैसी होती है.

देखना न भूलें मंथन शनिवार सुबह 10:30 बजे डीडी नेशनल पर.

एसएफ/आईबी