1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मई माह की पहेली के विजेता !

१८ जुलाई २०१४

मई माह की पहेली के जवाब मिलने के बाद तीन विजेताओं का चयन कर दिया गया है. किसने क्या जीता, जानिए यहां..

https://p.dw.com/p/1CfE4
Indien Wahlen Feier BJP Sieg 16.05.2014
तस्वीर: UNI

हमारी मई माह की पहेली भारतीय आम चुनावों से जुड़ी थी. इस बार लोगों में काफी चर्चा रही कि क्या चुनावों में कोई पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने में कामयाब हो पाएगी. हमारे इस माह का सवाल भी इसी से जुड़ा था.

सवाल: लोक सभा चुनाव में आखिरी बार किसी एक राजनीतिक पार्टी को पूर्ण बहुमत किस साल मिला ?

ए. 1984

बी. 1994

सी. 2004

और सही उत्तर है : 1984

हमें मिले 1323 सही जवाब. इनमें से लॉटरी द्वारा विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.

1.कलाई घड़ी के विजेता हैं:

गरिमा कुमारी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

2. पोलो शर्ट जीती है:

ओम प्रकाश धाकड़, रतलाम, मध्य प्रदेश

3. बैकपैक के विजेता हैं:

सलित फातिमा, खगड़िया, बिहार

डॉयचे वेले हिन्दी परिवार की ओर से सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई. आपका पुरस्कार आने वाले दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपके बताए पते पर भिजवा दिया जाएगा.