1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी (29.11 से 05.12.2014)

२८ नवम्बर २०१४

मंथन में इस हफ्ते पूछे गए सवाल के सही जवाब से आप जीत सकते हैं आईपॉड शफल जैसे इनाम. क्विज में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब नीचे दिए गए लिंक पर भेजें.

https://p.dw.com/p/1Dvh8
तस्वीर: picture-alliance/dpa

हवाई जहाजों ने पूरी दुनिया को कुछ घंटों के सफर में समेट दिया है. एयरलाइन कंपनियों के जबरदस्त नेटवर्क की मदद से रिकॉर्ड संख्या में लोग दूसरे देशों में जा रहे हैं. लेकिन इस बेहतर कनेक्टिविटी से बीमारियों के तेजी से फैलने का खतरा भी पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बढ़ चुका है. इसी से जुड़ा है इस बार का सवाल.

इबोला से पहले 2009 में मेक्सिको से एक संक्रामक बीमारी निकली और चंद दिनों के भीतर दूसरे महाद्वीपों तक पहुंच गई. आखिर ये कौन सी बीमारी थी?

ए. स्वाइन फ्लू

बी. बर्ड फ्लू

सी. प्लेग

इस सवाल का उत्तर 29 नवंबर के मंथन पर आधारित है. जवाब भेजने के लिए यहां क्लिक करें.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

देखते रहिए, विज्ञान का खास शो मंथन हर शनिवार सुबह 11 बजे डीडी नेशनल पर.