1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भोज में सिर्फ पानी पीया मोदी ने

३० सितम्बर २०१४

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया, लेकिन प्रधानमंत्री ने भोज में कुछ भी नहीं खाया. उपवास के कारण उन्होंने सिर्फ गर्म पानी पीया.

https://p.dw.com/p/1DNRF
तस्वीर: UNI

ओबामा ने अपने सरकारी आवास व्हाइट हाउस में सोमवार को रात्रि भोज का आयोजन किया था. लेकिन चूंकि प्रधानमंत्री नवरात्रि के कारण नौ दिन के उपवास पर हैं इसलिए उन्होंने भोज में परोसे गए एक से एक लजीज व्यंजनों में से एक दाना भी नहीं चखा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने रात्रि भोज के बाद संवाददाताओं को दी जानकारी में बताया कि भोज में परोसे गए व्यंजनों में अवाकाडो के साथ करारे चिप्स, बासमती चावल का पुलाव और सैलमन मछली शामिल थे. अकबरुद्दीन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया और साथ में बैठे लोगों और मेजबान अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि उनके कुछ नहीं खाने को लेकर किसी को भी असहज महसूस करने की जरूरत नहीं है.

Indien USA Narendra Modi und Bill und Hillary Clinton
तस्वीर: UNI

केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर

मोदी ने खाना भले ही ना खाया हो, लेकिन ओबामा ने मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ी. मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो ओबामा ने द्वार पर गुजराती में "केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर" कहकर मोदी का स्वागत किया.

रात्रि भोज में प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव सुजाता सिंह और अमेरिका में भारतीय राजदूत एस जयशंकर भी मौजूद थे. इस आयोजन में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडन, विदेश मंत्री जॉन केरी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस और अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की एजेंसी यूएसएआईडी प्रमुख राजीव शाह सहित कई अमेरिकी नेता शामिल थे.

मोदी आज ओबामा के साथ उनके सरकारी कार्यालय में प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता के लिए मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह रक्षा मंत्री चक हैगल, जॉन केरी और जो बाइडन से भी मिलेंगे.

इससे पहले न्यू यॉर्क में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात की.

आईबी/एमजे (वार्ता)