1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भाई के लिए बार संभालेंगी प्रियंका

२ सितम्बर २०१४

बॉलवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने चाहने वालों मुलाकात का मौका देने जा रही है, वो भी अपने खास बार टेंडिंग के गुर की मदद से.

https://p.dw.com/p/1D4tS
तस्वीर: DW/M.Gopalkrishnan

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ पुणे में 'द मगशॉट लाउंज' शुरू कर रहे हैं. प्रियंका इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अपने भाई की मदद की हर संभव कोशिश कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मेरे छोटे भाई सिद्धार्थ का नया ठिकाना पुणे में. इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती. अपनी बारटेंडिंग प्रतिभा निखार रही हूं." प्रियंका ने द मगशॉट लाउंज का लिंक भी साझा किया. यह एक निमंत्रण है जो उनके प्रशंसकों को सात सितंबर को उनसे लाउंज में मिलने का एक अवसर दे रहा है.

मेरी कॉम को गुरू दक्षिणा

इस बीच प्रियंका की फिल्म 'मेरी कॉम' भी जल्द ही रिलीज होने जा रही है. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह अपनी इस फिल्म के जरिए ओलंपिक विजेता मुक्केबाज मेरी कॉम को गुरू दक्षिणा देना चाहती हैं. फिल्म में प्रियंका ने मेरी कॉम का किरदार निभाया है. प्रियंका ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने फिल्म में एक प्रोफेशनल बॉक्सर की तरह दिखने के लिए महीनों एक्सरसाइज और बॉक्सिंग का अभ्यास भी किया.

Mary Kom Boxen Indien
तस्वीर: Reuters

प्रियंका ने कहा कि वह मेरी कॉम की बहुत आभारी हैं और फिल्म उन्हें समर्पित करना चाहती हैं. उन्होंने बताया, "इस भूमिका को निभाना चुनौती भरा काम था. फिल्म के लिए मेरी कॉम ने मुझे बॉक्सिंग के कई गुर सिखाए हैं, इसलिए मैं फिल्म को उनके सामने गुरू दक्षिणा के रूप में प्रस्तुत करना चाहूंगी." यह फिल्म एक महिला की जिंदगी के संघर्ष की कहानी बयान करती है.

प्रियंका ने कहा, "यह फिल्म मेरी कॉम के जीवन के साथ साथ आम महिला के जीवन में आने वाले संघर्षों की बात कहती है." संजय लीला भंसाली निर्मित और उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म मेरी कॉम 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

एसएफ/आईबी (वार्ता)