1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्लाटर के खिलाफ प्रदर्शन

२५ अप्रैल २०१४

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा के प्रमुख सेप ब्लाटर की परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं. ब्राजील में स्टेडियम पूरे नहीं हुए हैं और अब कतर वर्ल्ड कप की तैयारी में लगे विदेशी मजदूरों की हालत पर भी उनका विरोध हो रहा है.

https://p.dw.com/p/1BoGQ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लोग भले ही कम थे, लेकिन उन्होंने हाथों में बैनर और प्लेकार्ड लेकर हांग कांग फुटबॉल संघ के नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर विरोध प्रदर्शन किया और फीफा प्रमुख से कतर में मजदूरों के साथ हो रही नाइंसाफी को रोकने की मांग की. ब्लाटर इस मौके पर मुख्य अतिथि थे.

अंतरराष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कंफेडरेशन का कहना है कि कतर में 2022 के वर्ल्ड कप के लिए बनाए जा रहे स्टेडियमों में काम करने वाले विदेशी मजदूरों का शोषण हो रहा है. उसका कहना है कि 2022 में वर्ल्ड कप कराने के फैसले के बाद निर्माण प्रोजेक्ट पर खतरनाक परिस्थितियों के कारण होने वाली मौतों में तेजी आई है और अगर यही हालत रही तो वर्ल्ड कप तक 4000 मौतें हो सकती हैं.

मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कतर में काम करने वाली 84,000 महिला कामगारों पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बहुत सी महिलाओं को झूठे वायदे कर कतर लाया गया है जहां उनसे हफ्ते में 100 घंटे तक काम करवाया जाता है. एमनेस्टी की डाइरेक्टर ऑड्रे गॉगरन ने कहा, "वे एक भेदभाव वाली व्यवस्था के शिकार हैं जो उन्हें बिना किसी सुरक्षा के शोषण और दुराचार के अलावा जबरी मजदूरी और मानव व्यापार का शिकार बनाता है."

हाल के महीनों में कतर ने वर्ल्ड कप के लिए बनाई जा रही इमारतों पर काम की परिस्थितियों पर चिंता को दूर करने की कोशिश की है और ठेकेदारों द्वारा कामगारों के अधिकारों की रक्षा के लिए नियमों की सूची प्रकाशित की है. आयोजनकर्ता टूर्नामेंट के स्थलों की संख्या घटाने पर भी विचार कर रहे हैं.

सेप ब्लाटर ने दुनिया भर में हो रही आलोचना के बाद अपने संगठन को इस विवादास्पद मुद्दे से अलग कर लिया है और कहा है कि यह ऐसा मामला है जिसका निबटारा विश्व फुटबॉल संगठन नहीं, बल्कि स्थानीय अधिकारी ही कर सकते हैं. ब्लाटर ने कहा, "उनकी समस्या है और यह हमें पता है, लेकिन यह सीधा फीफा का मामला नहीं है. इसका निबटारा कतर की सरकार और निर्माण कंपनियों को करना होगा जो कामगारों के लिए जिम्मेवार हैं."

ब्लाटर ने इस साल ब्राजील में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान सुरक्षा चिंताओं को खारिज कर दिया है. इस हफ्ते रियो के कोपा कबाना बीच पर हिंसक प्रदर्शनों में एक व्यक्ति मारा गया था. ब्लाटर ने कहा, "हां सुरक्षा के मामले हैं, लेकिन वह ब्राजील की सरकार का मामला है और वह हमें दी गई प्रतिबद्धता का हिस्सा है." उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के आयोजन से पहले हमेशा कोई न कोई समस्या रही है, लेकिन उसे टूर्नामेंट से पहले निबटा लिया गया है. ब्राजील में वर्ल्ड कप शुरु होने से दो महीने पहले अभी तक तीन स्टेडियम पूरे नहीं हुए हैं.

एमजे/एमजी(एपी)