1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेस्ट फुटबॉलर में सुआरेस का नाम

१८ जुलाई २०१४

उरुग्वे के दांत काटने वाले फुटबॉलर लुइस सुआरेस को यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. उनके साथ तीन जर्मन और नीदरलैंड्स के आर्यन रोबेन का भी नाम है.

https://p.dw.com/p/1Ceqo
तस्वीर: Yasuyoshi Chiba/AFP/Getty Images

यूरोप की फुटबॉल संस्था यूएफा ने जिन 10 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं, उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम उरुग्वे के सुआरेस का है, जो इटली के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में जॉर्जियो चिलेनी को दांत काटने की वजह से सुर्खियों में आए और उसके बाद उन्हें विश्व कप के बीच से ही निकाल दिया गया.

गुरुवार को यूएफा ने विश्व कप विजेता जर्मनी के कप्तान फिलिप लाम, थोमस मुलर और गोलकीपर मानुएल नॉयर का नाम भी इन 10 खिलाड़ियों में शामिल किया है. मजेदार बात यह है कि इनमें से कई खिलाड़ी जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख की ओर से खेलते हैं. यूरोप के मौजूदा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर भी इसी क्लब के फ्रांसीसी खिलाड़ी फ्रांक रिबेरी हैं.

लुइस सुआरेस पिछले सीजन तक इंग्लैंड के लिवरपूल क्लब से खेलते थे, जहां उन्होंने इस साल बेशुमार गोल भी किए हैं. इस साल उन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बताया गया है. अब वे स्पेनी लीग बार्सिलोना में खेलने जा रहे हैं.

यूएफा की लिस्ट में पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी नाम है, जो चैंपियंस लीग के चैंपियन रियाल मैड्रिड के खिलाड़ी हैं. उनके अलावा अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (बार्सिलोना) और आंखेल डी मारिया (रियाल मैड्रिड) भी हैं, जबकि वर्ल्ड कप में उभरे कोलंबिया के स्टार खामेस रोड्रिगेस (मोनाको) और चेल्सी से खेलने वाले स्पेन के डियागो कोस्टा के नाम भी इसमें शामिल हैं.

अगले दौर में 14 अगस्त को तीन खिलाड़ियों का नाम छांट कर अलग कर लिया जाएगा और इन तीनों में से एक को सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय फुटबॉलर का अवार्ड 28 अगस्त को दिया जाएगा. यह पुरस्कार राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं, बल्कि लीग फुटबॉल के लिए दिया जाता है.

एजेए/एमजे (एसआईडी)