1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिना किसी खतरे के अमेजन की सैर

३ मार्च २०१५

कहीं घात लगाये बैठा विशाल एनाकोंडा है तो कहीं पल भर में उधेड़ देने वाली पिरान्हा मछलियां. लेकिन इन खतरों के बिना भी आप अमेजन के वर्षावनों की सैर कर सकते हैं.

https://p.dw.com/p/1EkEQ
तस्वीर: picture alliance / blickwinkel/H.Schmidbauer

सर्च इंजन गूगल ने दक्षिण अमेरिका की अमेजन घाटी के वर्षावनों का बर्ड-आई व्यू तैयार किया है. गूगल ने इसे अपने स्ट्रीट व्यू के ताजा संस्करण में रिलीज किया है. इसकी तस्वीरें सोमवार को गूगल की डिजिटल मैप सर्विस में जारी की गईं.

इसके जरिए कोई भी यूजर अमेजन के वर्षावनों का नजारा किसी पंक्षी की तरह देख सकेंगे. अमेजन के वर्षावन दुनिया के सबसे समृद्ध जैव विविधता वाले इलाकों में से एक है. तस्वीरों के जरिए लोग अमेजन नदी और उसकी सहायक नदियों के ऊपर उड़ते हुए इलाकों को देख सकेंगे. स्ट्रीट व्यू नदियों के किनारे रहने वाले 17 स्थानीय समुदायों की जिंदगी भी दिखाएगा.

Screenshot Google Earth Streetview Juma Reservat Brasilien
ऐसा दिखेगा अमेजन घाटी का नजारातस्वीर: www.google.com

गूगल के मुताबिक ऐसा नजारा कैद करने के लिए उसकी तकनीकी टीम ने नाव के जरिए 500 किलोमीटर की यात्रा की. कैमरा टीम घने और दुश्वार जंगल में 20 किलोमीटर पैदल भी चली, ताकि लोगों को अमेजन के जंगलों में पैदल चलने का अहसास मिल सके.

पर्यावरण संरक्षण संगठन 'अमेजन सस्टेनेबल फाउंडेशन' के साथ मिलकर गूगल ने अमेजन के अनछुए इलाके को ट्रैकर नाम की डिवाइस से खंगाला. ट्रैकर तकनीक की मदद से कैमरा पेड़ पर चढ़ता हुआ ऊपर तक पहुंच जाता है.

Google Aufnahmen vom Amazon Regenwald mit dem Trekker
ट्रैकर डिवाइसतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Google

अब तक स्ट्रीट व्यू के लिए गूगल ने कारों का इस्तेमाल किया था. यही वजह थी कि यूजर सिर्फ सड़कों और इलाके का पैनोरमा व्यू ही देख सकते थे.

ओएसजे/आरआर (एपी, गूगल)