1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न अंदर, बार्सा बाहर

१० अप्रैल २०१४

मैनचेस्टर यूनाइटेड को धमाकेदार अंदाज में 3-1 से हराते हुए बायर्न म्यूनिख ने चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली. पिछड़ने के बाद जर्मन टीम ने ताबड़तोड़ गोल दागे, जबकि मेसी की बार्सिलोना को मामूली टीम से हारना पड़ा.

https://p.dw.com/p/1Besx
तस्वीर: Reuters

मैड्रिड के मैदान में बार्सिलोना की एक न चली. स्पैनिश लीग ला लीगा में चोटी पर चल रही टीम एथलेटिको मैड्रिड ने साबित कर दिया कि वह शीर्ष पर क्यों हैं. बार्सिलोना के पूर्व स्टार डेविड विया और कोके के बिजली जैसे आक्रमण के सामने बार्सिलोना हांफ गया. पांचवें मिनट में डेविड विया के शानदार क्रॉस को कोके ने हेडर मारकर गोल कर दिया. इसके बाद भी मैड्रिड ने लगातार बार्सा के गोलपोस्ट पर हमले जारी रखे. कम से कम पांच मौके थे जब गेंद बार्सा के गोलपोस्ट की चौखट से टकरा कर छितर गई.

पूरे खेल के दौरान गेंद 71 फीसदी बार्सा के पास रही लेकिन टीम टाकटिकी पास के अलावा कुछ न कर सकी. बार्सा ने मैड्रिड के गोलपोस्ट पर बस तीन हमले किए. वो भी धारहीन थे. मैड्रिड ने हर बार गेंद अपने गोलपोस्ट से एक या दो खिलाड़ियों के सहारे आगे बढ़ाई और बार्सा के कमजोर डिफेंस को जगजाहिर कर दिया. बार्सिलोना में हुए फर्स्ट लेग में मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था. बुधवार की 1-0 की जीत के साथ ही एथलेटिको 2-1 के गोल अंतर से सेमीफाइनल में पहुंच गया.

Bayern München vs. Manchester United Champions League Viertelfinale 09.04.2014
कामयाब कोच बायर्न के पेप गार्डियोलातस्वीर: Reuters

बायर्न बनाम मैन यू

म्यूनिख के आलियांज एरेना में खेले गए क्वार्टर फाइनल के दूसरे मुकाबले में चैंपियंस लीग की मौजूदा चैंपियन टीम बार्यन म्यूनिख ने ब्रिटेन के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-1 से हरा दिया. ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया पहला मुकाबला 1-1 पर ड्रॉ था. लिहाजा बार्यन को किसी भी कीमत पर गोल खाने से बचना था.

मेजबान टीम शुरू से ही आक्रामक अंदाज में खेलने लगी. लेकिन मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बचाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मैन यू के स्टार स्ट्राइकर वेन रूनी सेंटर के बजाए ज्यादातर समय अपने गोलपोस्ट के पास की दिखाई पड़े. बायर्न म्यूनिख बढ़िया मूव के बावजूद गोल में सेंध नहीं लगा सकी.

हाफ हाइम के बाद खेल में अचानक रोमांच लौटा. 57वें मिनट में मैन यू के मेक्सिकन मिडफील्डर इव्रा ने काफी दूर से जबरदस्त किक मार अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. गोल होते ही मैन यू के सारे खिलाड़ी आपस में लिपट पड़े. लेकिन यह जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि बायर्न ने जबरदस्त जवाबी हमला किया. सेंटर से गेंद लेफ्ट विंगर फ्रांक रिबेरी के पास गई. रिबेरी उसे मैन यू की डी तक ले गए और वहां उन्होंने मांजुकिच को क्रॉस दिया. मांजुकिच ने बढ़िया हेडर मारकर मूव को गोल में तब्दील कर दिया. एक मिनट बाद स्कोर 1-1 हो चुका था.

अगला गोल 68वें मिनट में थोमास म्यूलर ने किया. रोबेन के बढ़िया क्रॉस को म्यूलर ने बस छू दिया और गेंद गोल में बदल गई. मैच का आखिरी गोल सबसे खूबसूरत गोल रहा. चार खिलाड़ियों को छकाते हुए हॉलैंड के स्ट्राइकर रोबेन ने बाएं पैर से बनाना किक मारते हुए गेंद जाली में डाल दी. इसके साथ ही मैन यू के सपने चकनाचूर हो गए.

Bayern München vs. Manchester United Champions League Viertelfinale 09.04.2014
बायर्न की बेहतरीन जीततस्वीर: Reuters

महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले जर्मनी के पूर्व गोलकीपर ओलिवर कान के मुताबिक मैन यू ने पहला गोल करने के बाद बचाव की अपनी रणनीति पर बहुत ध्यान नहीं दिया और यहीं से बायर्न ने उसके किले में सेंध लगा दी. मैन यू के पास बायर्न के रिबेरी और रोबेन का कोई जवाब नहीं था. ये दोनों खिलाड़ी बायीं, दायीं ओर से आसानी से गेंद मैन यू के गोलपोस्ट के करीब गेंद पहुंचाते रहे.

ओएसजे/एजेए (एएफपी, डीपीए)