1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्चों का नाइट क्लब

३० अक्टूबर २०१४

क्लब में प्रवेश करते ही आपको संगीत की थाप, बार पर भीड़ और डांस फ्लोर पर थिरकते कदम, वह सब दिखेगा जो एक नाइट क्लब में होता है. लेकिन ये क्लबर उम्र में मात्र छह साल के हैं और रात के बजाय दिन का समय है.

https://p.dw.com/p/1DeM7
तस्वीर: Fotolia/Anna Omelchenko

यह मंजर है न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब का जो खासकर छोटे बच्चों के लिए हर महीने पार्टियों का आयोजन कर रहा है. नाइट क्लब के वीआईपी रूम के दरवाजे रविवार की दोपहर 6 से 12 साल के बच्चों के लिए खोल दिए गए ताकि वे नाइट क्लब का स्वाद चख सकें. आम तौर पर नाइट क्लबों में 18 साल से कम उम्र से बच्चों के घुसने पर पाबंदी होती है. लेकिन यह बच्चों के लिए आयोजित की गई खास हैलोवीन पार्टी थी.

इस दौरान क्लब का डीजे भी एक आठ साल का बच्चा आल्डेन था. डांस फ्लोर पर बच्चों के साथ उनकी माएं भी थीं जो कभी साथ नाचने लगतीं तो कभी रुक कर तस्वीरें खींचने लगतीं. आयोजक के बेटे आल्डेन कहते हैं, "यह जबर्दस्त था. और सबसे अच्छा तो तब था जब मैं डीजे बूथ पर खड़ा सबके लिए संगीत बजा रहा था."

पार्टी में बच्चों और उनके अभिभावकों को मिलाकर करीब 300 लोग शामिल थे. पार्टी का आयोजन करने वाले दंपति की कंपनी किरकिज हर महीने एक बार नाइट क्लब में इस तरह की पार्टी का आयोजन करती है. पार्टी में तेंदुए की खाल जैसे प्रिंट वाली ड्रेस पहन कर शामिल हुई लॉरा की मां ने बताया, "मुझे यह बहुत पसंद है, मेरी बेटी को बहुत मजा आ रहा है. यह बच्चों के लिए सुरक्षित भी है. पार्टी का आयोजन दिन के समय होता है और वे बड़ों जैसा महसूस करते हैं."

बार से केवल माता पिता को ही बीयर और वोडका जैसे पेय मिलते हैं. बच्चों के लिए डीजे बूथ ही काफी है. वे बूथ के उपकरण छू सकते हैं और उन्हें संगीत की मिक्सिंग के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है. न्यूयॉर्क के कई ट्रेंडी परिवारों में बच्चों को डीजे बनने के गुर बहुत छोटी उम्र में सिखाए जाने का चलन आम हो रहा है.

एसएफ/आईबी (एएफपी)