1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर का जॉर्डन स्टाइल नया जूता

२८ अगस्त २०१४

टेनिस स्टार रोजर फेडरर यूएस ओपन में नए जूते के साथ उतरे. जूते महान बास्केट बॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के सहयोग से पेश किये गए हैं. 33 वर्षीय फेडरर जब टेनिस का रैकेट टागेंगे तो उनके पास वित्तीय विकल्पों की कमी नहीं होगी.

https://p.dw.com/p/1D2uh
तस्वीर: Getty Images

मार्केटिंग के धुरंधर फेडरर ने अब क्रॉस ब्रांडिंग में भी कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं. उन्होंने यूएस ओपन में अपने पहले मैच में बास्केट बॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के साथ सहयोग के तहत नाइकी द्वारा विकसित जूते को लॉन्च किया. इस प्रोडक्ट की यूएस ओपन के जरिए अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. पांच बार इस कोर्ट में विजेता रहे फेडरर ने अपने अभियान की शुरुआत युवावस्था के अपने हीरो माइकल जॉर्डन की उपस्थिति में मारिंको मात्सोसेविच को हराकर की थी.

खेल की दुनिया के सबसे बिकाऊ नामों में शामिल फेडरर इस समय भी स्पॉन्सरशिप के मामले में सबसे आगे हैं. जिन प्रीमियम प्रोडक्ट के वे ब्रैंड एंबैसेडर हैं उनमें मर्सिडिज, रोलेक्स और लिंट शामिल हैं. इसके अलावा टेनिस जगत के बड़े स्पॉन्सर नाइकी और विल्सन तो हैं ही. विश्व नंबर तीन का कहना है कि चाहे वे जब तक खेलते रहें, कोर्ट पर करियर खत्म होने के बाद भी वे टेनिस के साथ बने रहना चाहते हैं.

Roger Federer Schweiz New York US Open 2014
उम्र के साथ टूटता फेडरर का तिलस्मतस्वीर: DON EMMERT/AFP/Getty Images

सबसे ज्यादा 17 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्विस खिलाड़ी ने एक खेल पत्रिका को कहा, "यह एक अद्भुत सफर रहा है. मैंने सोचा था कि थोड़ा बहुत प्रचार होगा, कुछ एक स्पॉन्सर होंगे, लेकिन सब कुछ इतना ज्यादा रहा है. शायद मैं कह पाऊंगा कि मैंने टेनिस के बाद अद्भुत काम किए." मारिया शारापोवा या विलियम्स बहनों की ही तरह उनका वित्तीय भविष्य अच्छा है और कमाई को उनके बिजनेस पार्टनर टोनी गॉडसिक और बढ़ा रहे हैं.

स्विस टेनिस स्टार अपने चैरिटी फाउंडेशन में भी चंदा देते हैं जो अफ्रीका में बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रहा है. खासकर उनकी मां के देश दक्षिण अफ्रीका में. फेडरर ने इंटरव्यू में कहा, "मैं अलग अलग चीजें करूंगा लेकिन टेनिस में बने रहना चाहूंगा. मेरे पास यात्रा के लिए, फाउंडेशन का काम करने और पैसा जुटाने के लिए अधिक वक्त होगा." उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह मुझे कहां ले जाएगा." भविष्य की इन योजनाओं का जिक्र करते हुए टेनिस के इस महान खिलाड़ी ने संन्यास का इशारा जरूर कर दिया है.

एमजे/ ओएसजे (डीपीए)