1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रभु की रेल पर सोशल मीडिया

२६ फ़रवरी २०१५

मोदी सरकार में केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के पहले बजट को मिली जुली प्रक्रियाएं मिलीं. देखें सोशल मीडिया साइटों पर व्यक्त की जा रही राय की झलक.

https://p.dw.com/p/1Ei91
Gleise Indien Reinigung
तस्वीर: Reuters/Rupak De Chowdhuri

रेल बजट की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से ट्विट किया जाना तो प्रत्याशित ही था. मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो सोशल मीडिया पर इतने सक्रिय रहते हैं. इसके अलावा बजट पेश करते हुए खुद रेल मंत्री ने भी बताया कि बजट में ऐसे कुछ सुझावों को भी शामिल किया गया है जो उन्हें सोशल मीडिया पर भेजे गए.

हाल ही में दिल्ली विधानसभी चुनावों में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने इसे सुधारों वाला बजट कहा.

कुछ लोगों ने इस बात पर संदेह जरूर जताया कि क्या इन सभी सुधारों के लिए पर्याप्त धन जुटाने की भी पुख्ता योजना बन चुकी है.

आज घोषित बजट में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान देते हुए कुछ रेलों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना बताई गई. इसके अलावा ट्रेनों को विशेष योग्यता वाले व्यक्तियों के लिए सुविधाजनक बनाने के उपाय भी बताए गए. उदाहरण के तौर पर आंखों से अक्षम लोगों के लिए चौड़े प्रवेश द्वार और ब्रेल लिपि में लिखी जानकारियां दिए जाने की योजना का बहुत स्वागत हुआ.

वहीं, विपक्षी पार्टियों और राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की ओर से आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं भी आईं. किसी ने बजट को कोरा भाषण करार दिया तो कांग्रेसी नेता और मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री रह चुके पवन कुमार बंसल ने बजट को नाकाफी बताया.

#twitter:570881966729498624#

इसके अलावा आज रेल बजट के दिन का फायदा उठाकर कई लोगों ने ट्विटर हैंडिल #CelebTrains के साथ अपनी अपनी काल्पनिक ट्रेनें भी चलाईं. खेल, सिनेमा और राजनीति जगत के कई मशहूर लोगों के नाम पर सेलेब ट्रेनों का आइडिया शेयर किया गया. जैसे कि हॉलीवुड के एक्टर जोड़े एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के नाम यह ट्वीट, जो तीन गोद लिए और तीन बायोलॉजिकल बच्चों के माता पिता हैं.

आरआर/ओएसजे