1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्यार की तलाश में पालतू का सहारा

२३ अगस्त २०१४

ऑनलाइन डेटिंग के बढ़ते चलन के बीच कुछ डेटिंग साइट ऐसी भी हैं जहां पशुओं से प्यार लोगों को एक दूसरे करीब लाने में मदद कर रहा है. एक तरह की दिलचस्पी, पार्टनर खोजने में मददगार हो रही है.

https://p.dw.com/p/1CzPv
Chat im Internet
तस्वीर: Fotolia/apops

पार्टनर खोजने के लिए कंप्यूटरों और स्मार्टफोन का सहारा लेने वाले सिंगलों की तादाद बढ़ रही है तो पेट्सडेटिंग.कॉम और यूमस्टलवडॉग्सडेटिंग.कॉम जैसी साइट्स को नया अवसर मिला है. यहां कुत्तों के मालिकों को ऐसे पार्टनर मिल सकते हैं जो उन्हीं की तरह पालतू कुत्तों के साथ पार्क में टहलना या कुत्तों से चिपटना उन्हें प्यार करना पसंद करते हैं. ये साइट अपने यूजर को पहली ही डेट पर अपना कुत्ता साथ लाने को प्रोत्साहित करते हैं ताकि आपसी दूरी तेजी से मिट सके.

धार्मिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक पसंद वाली डेटिंग साइटों की कमी नहीं है, लेकिन वे पालतू जानवरों, संगीत की रुचि या पर्यटन जैसे मुद्दों पर जोर नहीं देती. यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में सोशल मीडिया की प्रोफेसर कारेन नॉर्थ कहती हैं, "यदि आपको अपने जैसे लाइफ स्टाइल वाला इंसान मिले तो आपको जीरो से शुरू करने की जरूरत नहीं होती."

जब जोनी पेल्जर ने कुछ साल पहले डॉग फ्रेंडली ऑनलाइन डेटिंग सर्विस में साइन किया तो उन्होंने अपने चिहुआहुआ के बारे में ईमानदारी दिखाई, वह दूसरे कुत्तों की बजाय इंसानों को पसंद करता है, दूसरों का ध्यान चाहता है, खाना चुराता है और उसे गाड़ी की पिछली सीट पर बैठना पसंद नहीं. लेकिन उसकी तरह ही जानवरों से प्यार करने वाला शख्स भी उसके कुत्ते की आदतों को बर्दाश्त नहीं कर पाया. पहली ही डेट पर कुत्ते ने उस आदमी का खाना चुरा लिया. उनका उसके बाद सिर्फ एक और डेट हुई. 47 वर्षीया पेल्जर को समझ ही नहीं आया कि बात कहां बिगड़ी.

Online Dating
तस्वीर: picture-alliance/dpa

भले ही पेल्जर की डेट सफल नहीं हो पाई हो लेकिन एक जैसी दिलचस्पी प्यार की तलाश में मददगार हो सकती है. 20 लाख सदस्यों वाले यूमस्टलवडॉग्स.कॉम के संस्थापक क्रिस रोटोंडा कहते हैं कि पहली डेट पर कुत्ते को लाना आइसब्रेकर का काम करता है. "शुरू में ही पता चल जाता है कि दूसरा रिश्ते में कैसे फिट बैठेगा." लेकिन डेटिंग सर्विस के पुराने बुजुर्गों का कहना है कि यह प्यार खोजने की राह में बाधा भी बन सकता है. डेटिंग एक्सपर्ट ट्रिश मैकडरमॉट कहती हैं कि रोमांटिक पार्टनर ढूंढने की कठिनाईयों को देखते हुए एक और मांग रखना इसे और मुश्किल बना देगा.

लेकिन मैकडरमॉट की सलाह का पेल्जर की योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा. वे फिर से नया पार्टनर खोजने के लिए पेट्सडेटिंग साइट का ही सहारा लेंगी. उन्हें उन साइटों के साथ भी अच्छा अनुभव नहीं रहा है जो पालतू पशु प्रेमियों के लिए नहीं हैं. एक बार एक व्यक्ति ने उनके पिल्ले को सोफा के नीचे गिरा दिया था. पेल्जर कहती हैं, "वह अंतिम मौका था जब हम साथ थे. मैं अपने कुत्ते के साथ ऐसा नहीं करने दे सकती."

एमजे/ओएसजे (एपी)