1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेप की मैनयू में दिलचस्पी नहीं

२३ अप्रैल २०१४

यूरोपीय फुटबॉल क्लबों में जब भी कोई जगह खाली होती है तो दूसरे नामों पर अटकलें लगने लगती हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर को हटाए जाने के बाद बायर्न के कोच ने मैनयू का कोच बनने में दिलचस्पी होने से मना किया है.

https://p.dw.com/p/1BmQg
तस्वीर: Getty Images/Alex Livesey

बायर्न म्यूनिख और रियाल मैड्रिड के सेमीफाइनल से पहले पेप की परेशानी रियाल के स्टेडियम में बढ़त हासिल करना है तो उनसे यह पूछा जा रहा है कि क्या वे डेविड मोयेस की खाली की हुई जगह पर मैनचेस्टर यूनाइटेड का कोच बनना चाहेंगे. इस सवाल पर मैच के लिए स्पेन पहुंचे गुआर्डियोला ने कहा, "मैं यहां हूं. मैं बायर्न में हूं और मैं यहां और दो साल रहना चाहता हूं." मैनयू के पूर्व मैनेजर अलेक्स फर्गुसन ने पिछले साल जब इस्तीफा दिया तो गुआर्डियोला पहले ही बायर्न के साथ करार कर चुके थे.

म्यूनिख आने से पहले बार्सिलोना के कोच रहे पेप गुआर्डियोला ने कहा कि उनके लिए प्रबंधन की संस्कृति बदलना, नए विचार अपनाना और बायर्न जाना आसान नहीं था, "मुझे यह समझने के लिए यह मेरी टीम है और समय चाहिए." पेप ने कहा कि बायर्न पूरी तरह उनकी टीम है.

Bayerns Trainer Pep Guardiola mit Philipp Lahm
पेप और बायर्न के कप्तान फिलिप लामतस्वीर: picture-alliance/dpa

मैनयू ने मंगलवार को लगातार हारों के बाद मोयेस को हटाने की घोषणा की और सीजन के बाकी हिस्से के लिए खिलाड़ी रायन गिग्स को अंतरिम कोच बना दिया है. सीजन के आखिरी दिनों में उसे शायद ही कोई चोटी का कोच मिले. गुआर्डियोला ने कहा कि मोयेस को हटाए जाने पर उन्हें आश्चर्य हुआ, लेकिन वे उनकी जगह नहीं लेना चाहते. मैनयू के पूर्व मैनेजर अलेक्स फर्गुसन ने बार्सिलोना के पूर्व कोच पेप की खुलेआम तारीफ की थी.

बायर्न म्यूनिख के कोच का कहना है कि यूरोप के सबसे बड़े क्लब को मैनेज करने की प्रतिस्पर्धी प्रकृति को देखते हुए मोयेस को हटाया जाना ताज्जुब की बात नहीं. उन्होंने कहा कि स्कॉटिश फुटबॉल मैनेजर मोयेस के लिए सब्र दिखाने की कमी आधुनिक फुटबॉल का हिस्सा है. उन्होंने कहा, "पिछले पांच, दस सालों से बड़े क्लबों में यदि आप हार जाते हैं तो आप सड़क पर होते हैं." बड़े क्लबों में सिर्फ जीत महत्वपूर्ण होती है. मैनयू को क्वार्टर फाइनल में हराकर गुआर्डियोला ने भी मोयेस के पतन में योगदान दिया है.

एमजे/एजेए (एएफपी, एपी)