1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"यूक्रेन गृहयुद्ध के कगार पर"

१६ अप्रैल २०१४

यूक्रेन में विशेष टुकड़ियों ने देश के पूर्वी हिस्से में रूस समर्थक विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल को फोन कर स्थिति के बिगड़ने की चेतावनी दी है.

https://p.dw.com/p/1BjNm
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक अलगाववादियों के खिलाफ सैनिक कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने संकट के खतरनाक ढंग से बिगड़ने की चेतावनी दी है. मॉस्को में सरकारी सूत्रों के अनुसार चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ टेलिफोन बातचीत में पुतिन ने कहा कि देश में विवाद के भड़कने ने गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा कर दिये हैं. जर्मन प्रवक्ता क्रिस्टियाने विर्त्स ने पुतिन और मैर्केल के बीच हुई बातचीत के बारे में कहा कि दोनों नेताओं ने विस्तार से यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की. "घटनाओं के अलग अलग मूल्यांकन के बावजूद गुरुवार को जेनेवा में यूक्रेन के संकट पर होने वाली बातचीत केंद्र में रही."

वहां रूस, यूक्रेन और अमेरिका के विदेश मंत्री यूरोपीय संघ की विदेशनीति प्रभारी कैथरीन ऐश्टन के साथ संकट के कूटनीतिक समाधान पर बातचीत करेंगे. पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से भी टेलिफोन पर बातचीत की और यूक्रेनी टुकड़ियों की कार्रवाई की आलोचना की. मॉस्को ने जेनेवा में होने वाली बातचीत के विफल होने की चेतावनी दी है. क्रेमलिन के सूत्रों के अनुसार पुतिन ने बान से कहा कि संयुक्त राष्ट्र को कीव सरकार के असंवैधानिक कदमों की आलोचना करनी चाहिए. बीजिंग के दौरे पर गए रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने यूक्रेनी और अंतरराष्ट्रीय कानून के हनन का आरोप लगाया.

Ostukraine Krise pro-russische Kräfte bei Kramatorsk 16.04.2014
क्रामातोर्स्क में यूक्रेनी कार्रवाईतस्वीर: Reuters

यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति अलेक्जांडर तुर्चिनोव मंगलवार को संसद में विद्रोहियों के खिलाफ तथाकथित आतंकवादी विरोधी कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कार्रवाई का लक्ष्य "आतंकवादियों से नागरिकों की सुरक्षा है जो देश को तोड़ना चाहते हैं." अमेरिका ने कीव की सरकार के इस कदम को उचित ठहराया है. अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा, "यूक्रेन सरकार की कानून और व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी है." उन्होंने कहा कि रूस समर्थक ताकतों का उकसावा "ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसमें सरकार को कदम उठाना होगा."

पूर्वी यूक्रेन के कई शहरों में मॉस्को समर्थक विद्रोहियों ने प्रशासनिक दफ्तरों पर कब्जा कर रखा है. वे एक संघीय यूक्रेन में रूस बहुल इलाकों को व्यापक स्वायत्तता देने की मांग कर रहे हैं. क्रामातोर्स्क और स्वालयांस्क शहरों के निकट यूक्रेनी टुकड़ियों और मॉस्को समर्थक अलगाववादियों के बीच गोलीबारी की खबर है. अंतरिम राष्ट्रपति तुर्चिनोव ने कहा कि भारी गोलीबारी के बाद सरकारी सैनिकों ने क्रामातोर्स्क के हवाई अड्डे पर नियंत्रण कायम कर लिया. रूस की सरकारी मीडिया ने कम से कम चार लोगों के मरने की बात कही है, जबकि विद्रोहियों ने अपने एक साथी के घायल होने की बात कही है.

चीन ने यूक्रेन की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और सभी पक्षों से संयम दिखाने की अपील की है. चीन के उप विदेश मंत्री ली बाओजोंग ने यूक्रेन में दुखद विकास की बात की है. जेनेवा में होने वाली संकट वार्ता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बुधवार को कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय सहयोग मैकेनिज्म का समर्थन करता है. चांसलर अंगेला मैर्केल की सत्ताधारी सीडीयू पार्टी के संसदीय दल के नेता फोल्कर काउडर ने बीजिंग में बाओजोंग से मुलाकात की.

एमजे/ओएसजे (डीपीए, एएफपी)