1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहली बार पिता के साथ दिखेंगी दीपिका पादुकोण

१७ अक्टूबर २०१४

बॉलीवुड की चहेती दीपिका पादुकोण पहली बार अपने पिता और पूर्व बैडमिंटन स्टार प्रकाश पादुकोण के साथ एक विज्ञापन में नजर आएंगी.

https://p.dw.com/p/1DX6N
Indische Schauspielerin Deepika Padukone
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

दीपिका ने हाल ही में अपने पिता के साथ एक ऐड की शूटिंग की है. रिपोर्टों के अनुसार यह एक प्राइवेट बैंक के लिए एक प्रिंट ऐड का शूट था. शांत स्वभाव वाले प्रकाश पादुकोण कैमरे के सामने असहज रहते हैं और दीपिका को उन्हें सहज करवाने में थोड़ा समय लगा. इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे अपने माता पिता के साथ विज्ञापन शूट कर चुके हैं. हेमा मालिनी को अपनी बेटियों और धर्मेंद्र को बेटों के साथ देखना लोग पसंद करते हैं.

विज्ञापनों के लिए अधिकतर फिल्म स्टार काफी पैसा मांगते हैं. अभिनेताओं को अभिनेत्रियों की तुलना में ज्यादा पैसा दिया जाता है. दीपिका पादुकोण का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री ऐसा अंतर चिंता की बात है. हालांकि वह इसे लड़ाई का मुद्दा नही बनाना चाहतीं. बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियों ने इस बारे में अपनी आवाज उठाई है.

दीपिका का मानना है कि अभिनेत्रियां इंडस्ट्री में पारिश्रमिक में असंतुलन को बदलने के लिए कड़ा प्रयास कर रही हैं, "अगर आप हमारी सैलरी की तुलना अभिनेताओं से करें तो यह काफी कम है. हालांकि अगर आप तुलना करें कि अभिनेत्रियों को पहले क्या मिलता था और पिछले एक दो सालों से क्या मिल रहा है, तो मैं कह सकती हूं कि काफी बदलाव आया है. और हम उम्मीद और प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह लड़ाई नहीं है."

दीपिका का कहना है कि लोग जब ज्यादा धन लेने पर जोर देते हैं तो इस प्रक्रिया में फिल्म निर्माण की खूबसूरती से समझौता किया जाता है, "मैं बॉक्स अफिस पर प्रदर्शन को ध्यान में रखकर कभी फिल्म साइन नहीं करतीं." साथ ही दीपिका का कहना है कि अभिनय सीखा नहीं जा सकता. दीपिका अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल की पूर्व छात्र हैं. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि अभिनय का मतलब वास्तविक रहना है और मुझे नहीं लगता कि अभिनय सीखा जा सकता." वह कहती हैं कि समय बीतने और अनुभव के आधार पर उन्हें अहसास हुआ कि एक्टिंग सीखने का सबसे अच्छा तरीका लोगों को गौर से देखना और फिल्म के सेट पर मौजूद रहना है.

आईबी/एएम (वार्ता)