1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पसंद का ख्याल रखेगा फेसबुक

२२ जुलाई २०१४

फेसबुक ने अपने यूजरों के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिए वे अपने पसंदीदा आइटम सेव कर सकेंगे. फुर्सत मिलने पर वे इस ऑनलाइन सामग्री को फिर से निकाल कर देख सकते हैं. इससे वेबसाइट को भी फायदा होगा.

https://p.dw.com/p/1CgUJ
तस्वीर: Reuters

एक ब्लॉग पोस्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर डैनियल गियांबाल्वो ने कहा, "आप कोई भी लिंक, जगह, फिल्म, टीवी या संगीत से जुड़ी सामग्री सेव कर सकते हैं. बाद में समय होने पर इन्हें चेक कर सकते हैं." फेसबुक का इस्तेमाल इन दिनों ज्यादातर लोग अपने मोबाइल पर करते हैं, खास कर जब वे घर से बाहर हों. ऐसे में लोग जल्दी में कई चीजें ठीक से देख, सुन या पढ़ नहीं पाते. इन्हीं बातों को ख्याल में रख कर फेसबुक ने सेव का विकल्प शुरू किया है.

लोगों को अपने पसंदीदा आइटम सेव करने का विकल्प देकर फेसबुक उन्हें वेबसाइट पर लौटने की वजह देगा. ऐसे में वे फेसबुक पर लोग ज्यादा समय बिताएंगे. लोग फेसबुक पर जितना ज्यादा बार आएंगे, वेबसाइट को विज्ञापनों से उतना ज्यादा मुनाफा होगा.

कंपनी ने जानाकरी दी है कि यूजर जिन चीजों को सेव कर रहे हैं उन्हें अपने पास निजी तौर पर भी रख सकते हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोस्तों के साथ शेयर भी सकते हैं. गियांबाल्वो के मुताबिक 'सेव' का विकल्प अगले कुछ दिनों में एप्पल और एंड्रॉयड मोबाइल और कंप्यूटर ब्राउजर पर काम करने लगेगा.

सीधे खरीदारी

पिछले दिनों फेसबुक ने घोषणा की थी कि वह खुद अपने पेज से ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प तैयार कर रहा है. विज्ञापन पर मौजूद 'बाय' बटन दबा कर यूजर सीधे शॉपिंग कर सकेगा. इसके लिए उन्हें फेसबुक पेज छोड़ने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी के मुताबिक वह लोगों के ऑनलाइन बैंकिंग के पासवर्ड इत्यादि की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगा.

आईटी रिसर्च कंपनी गार्टनर के रिसर्च निदेशक ब्रायन ब्लाऊ इसे फेसबुक का बिजनेस बढ़ाने का एक और कामयाब तरीका मानते हैं. उनके मुताबिक फेसबुक सोशल नेटवर्किंग पर खरीदारी को लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रहा है. वह कहते हैं, "मुझे लगता है आने वाले समय में फेसबुक वाणिज्य के बारे में ज्यादा संजीदा होने वाला है."

एसएफ/एजेए (एएफपी)