1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पंजाबी सीख रही हैं करीना कपूर

२० जनवरी २०१५

अदाकार अक्सर अपनी फिल्मों के लिए नई नई भाषाएं सीखते हैं. हाल ही में फिल्म 'पीके' के लिए आमिर खान ने भोजपुरी सीखी, तो अब करीना कपूर पंजाबी की ट्रेनिंग ले रही हैं.

https://p.dw.com/p/1ENN2
Schauspielerin Kareena Kapoor
तस्वीर: DW/P. Tewari

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक अभिषेक चौबे 'उड़ता पंजाब' नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म में पंजाबी कल्चर की झलक तो देखने को मिलेगी ही, साथ ही लीड रोल कर रही करीना पंजाबी लहजे में बात करती भी नजर आएंगी. यही कारण है कि करीना पंजाबी लहजे को सीखने की ट्रेनिंग में जुटी हैं. चर्चा है कि करीना इन दिनों दिल्ली के एक प्रोफेसर से पंजाबी सीख रही हैं.

इस फिल्म में करीना कपूर, शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिकाएं हैं. करीना कपूर और शाहिद कपूर काफी समय के बाद साथ में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म में शाहिद की जोड़ी आलिया के साथ होगी. इससे पहले करीना और शाहिद की जोड़ी को फिल्म 'जब वी मेट' में काफी पसंद किया गया था. उस वक्त भी करीना ने फिल्म में एक चुलबुली पंजाबी लड़की का किरदार निभाया था. हालांकि 'उड़ता पंजाब' में करीना की भूमिका किस तरह की है, इस पर अभी कोई खास जानकारी नहीं दी गयी है. करीना और शाहिद बॉलीवुड के चर्चित जोड़ों में से एक हैं. उम्मीद की जा रही है कि उनकी जोड़ी को एक बार फिर बड़े परदे पर देखने के लिए लोग काफी उत्सुक रहेंगे.

इस बीच चर्चा है कि अमिताभ बच्चन भी अपनी आने वाली फिल्म 'शमिताभ' को दक्षिण भारत मे प्रमोट करने के लिए तमिल भाषा सीख रहे हैं. इससे पहले आमिर खान ने भी अपनी फिल्म 'पीके' के लिए भोजपुरी की ट्रेनिंग ली थी.

आईबी/एमजे (वार्ता)