1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेपाल भारत में पनबिजली बनाने का समझौता

२० सितम्बर २०१४

भारत और नेपाल ने बिजली की किल्लत दूर करने की दिशा में अहम पहल की है. दोनों देशों ने भारतीय कंपनी जीएमआर द्वारा नेपाल में सबसे बड़ा पनबिजली घर बनाने के एक समझौते पर दस्तखत कर दिए हैं.

https://p.dw.com/p/1DFqJ
तस्वीर: CC BY-rajkumar1220

हिमाचल की तलछटी में बसे नेपाल में कई सारी तेज बहने वाली नदियां हैं लेकिन वहां बिजली बनाने की क्षमता का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. नेपाल को संप्रभुता पर खतरे की चिंता भारत के साथ किसी भी तरह के समझौते से रोकती रही है. लेकिन अब काफी देरी के बाद समझौता हो गया है जिसके तहत भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जीएमआर नेपाल के करनाली नदी पर 900 मेगावाट बिजली बनाने का प्लांट लगाएगी. बिजली का उत्पादन 2021 से शुरू होने की संभावना है.

समझौते के हस्ताक्षर के मौके पर नेपाल के दौरे पर गए भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "यह नेपाल और भारत के लिए ऐतिहासिक मौका है." जीएमआर के अनुसार 1.5 अरब डॉलर की करनाली परियोजना से पैदा होने वाली बिजली का 12 फीसदी हिस्सा नेपाल को मुफ्त में दिया जाएगा. बाकी बिजली भारत और बांग्लादेश को बेचे जाने की संभावना है. सार्क देशों की बैठक के लिए काठमांडू पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत इस समझौते से बहुत खुश है."

Wasserkraft Mekong
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Imaginechina

समझौते के तहत नेपाल को कंपनी में 27 फीसदी का शेयर मिलेगा. जीएमआर कंपनी ने बिजली का उत्पादन शुरू होने के 25 साल बाद पूरी परियोजना की मिल्कियत नेपाल को सौंप देने का आश्वासन दिया है. नेपाल के गृह मंत्री बामदेव गौतम ने कहा, "इस समझौते ने लोगों के फायदे में नेपाल के प्राकृतिक संसाधनों के भावी इस्तेमाल की भावी योजनाओं के लिए रास्ता खोल दिया है." इस समय नेपाल सिर्फ 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है जो उसकी क्षमता का सिर्फ दो फीसदी है. यह नेपाल की अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए भी काफी नहीं है.

नेपाल में फिलहाल 12 घंटे की लोडशेडिंग करनी पड़ती है. इसके अलावा उसे भारत से ईंधन खरीदना पड़ता है जो खुद पेट्रोलियम का आयात करता है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के साथ ऊर्जा संबंध बढ़ाने की पहल की है और उन्हें अपनी नेपाल यात्रा के दौरान करनाली परियोजना पर तेज फैसले का आश्वासन मिला था. हालांकि परंपरागत रूप से नेपाल में भारत का प्रभाव रहा है लेकिन हाल के सालों में चीन ने वहां ढांचागत परियोजनाओं में अरबों का निवेश किया है.

एमजे/एजेए (एएफपी)