1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नया डिजाइन, नया प्लेटफॉर्म और भरोसेमंद सूचना

१२ फ़रवरी २०१२

नए कलेवर में DW के प्रोग्राम और वेबसाइट: नया डिजाइन लेकिन पहले की ही तरह नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और टीवी प्रोग्राम के साथ भरोसेमंद सूचना.

https://p.dw.com/p/13w1L

डॉयचे वेले सोमवार 6 फरवरी 2012 से अपनी नई वेब आईडी www.dw.de, नए कॉरपोरेट डिजाइन और नए टेलीविजन प्रोग्राम के साथ उतर रहा है. DW महानिदेशक एरिक बेटरमन का कहना है, "ये परिवर्तन दुनिया में जर्मनी की बेहतर मीडिया उपस्थिति के लिए मील का पत्थर है."

जर्मनी के विशेषज्ञ के रूप में DW की जिम्मेदारी है महत्वपूर्ण घटनाओं और विकास पर नजर रखना, उनकी व्याख्या और विश्लेषण करना. DW के सभी प्रोग्राम में इस जिम्मेदारी पर ध्यान दिया जा रहा है.

Erik Bettermann
तस्वीर: DW

dw.de - नेट में नया पता

नई वेबसाइट पर DW के सभी प्रोडक्ट को शामिल किया गया है. चाहे वह टेक्स्ट हो, वीडियो या ऑडियो या इंटरएक्शन हों. महानिदेशक बेटरमन, "वेब आईडी dw.de का मतलब 30 भाषाओं में जर्मनी से भरोसेमंद सूचना और उच्चस्तरीय पत्रकारिता है. नए रंग और सामयिक डिजाइन पोर्टल को दोस्ताना चेहरा देते हैं."

नई वेबसाइट पर आप भरोसेमंद इंटरएक्टिविटी का मजा ले सकेंगे. सामग्रियों का संयोजन विषयों के हिसाब से किया गया है और सभी पन्नों पर उन्हें यूजर के मनमाफिक ही पिरोया गया है. नया पेज सामयिक मुद्दों पर कई भाषाओं में तस्वीरों, वीडियो और विस्तृत जानकारी के लिए अधिक जगह देता है.

मीडिया सेंटर DW का मीडियाथेक है और एक लिंक के जरिए वेबसाइट पर सीधा जुड़ा हुआ है. यूजर यहां DW मल्टीमीडिया लाइब्रेरी से सीधे वीडियो, ऑडियो और फोटो गैलरी डाउनलोड कर सकते हैं.

Deutsche Welle Relaunch Startseite Englisch
तस्वीर: DW

नई मल्टीमीडिया ब्रैंडिंग

इंटरनेट और टीवी पर अपने नए ऑफर के साथ डॉयचे वेले नया कॉरपोरेट डिजाइन भी ला रहा है. महानिदेशक बेटरमन का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा देश विश्व जनमत बनाने में हिस्सेदारी चाहते हैं और अपनी ओर लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं. "इस लिहाज से नई ब्रैंडिंग अंतरराष्ट्रीय मीडिया बाजार में सफल उपस्थिति के लिए जरूरी निवेश है." बहुत से नए तकनीकी प्लेटफॉर्म और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल भी मल्टी मीडिया ब्रैंडिंग चाहते हैं, जिसे जल्दी से खोजा जा सके और जो विशेष हो.

डॉयचे वेले ने अपनी छवि इसके अनुरूप ढाल ली है. उसने अपने लोगो में परिवर्तन किया है. नया लोगो उसकी पत्रकारिता को व्यापकता में पेश करता है, माध्यम से परे सभी महाद्वीपों पर और सभी भाषाओं में.

Deutsche Welle Relaunch neues Logo
तस्वीर: DW

नई टेलीविजन पेशकश

टेलिविजन में भी अब DW नए चैनल और नई साज सज्जा वाले कार्यक्रम ला रहा है. पहले की ही तरह प्रोग्राम में समाचारों की दुनिया से महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेंगी. इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर मैगजीन, रिपोर्ताज और दस्तावेजी फिल्में भी पेश की जाएंगी. जर्मन, अंग्रेजी, स्पैनिश और अरब भाषाओं में टीवी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी 6 फरवरी से www.dw.de/tv पर उपलब्ध है.

जर्मनी के विदेशी टेलीविजन प्रसारण के व्यापक सुधारों के केंद्र में है. नए भाषाई चैनलों, क्षेत्रीय कार्यक्रमों और माल्टीमीडिया फॉर्मेटों के जरिए इलाके के दर्शकों तक बेहतर पहुंच. 6 फरवरी 2012 से DW लैटिन अमेरिका के लिए अपने टेलीविजन प्रोग्राम को 2 घंटे से बढ़ाकर 20 घंटे प्रतिदिन कर रहा है. मुख्य कार्यक्रम अंग्रेजी में 24 घंटे प्रसारित किया जाएगा, जिसे एशिया, अफ्रीका, उत्तर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकेगा. जर्मन, अंग्रेजी, स्पैनिश और अरब भाषाओं में टेलीविजन प्रसारण के अलावा DW ने बहुत सी अन्य भाषाओं में टीवी मैगजीन का प्रोडक्शन शुरू किया है. इन भाषाओं में हिंदी भी शामिल है.

कैसी लगी आपको DW की नई पेशकश?

यदि आपके मन में कोई सवाल है या फिर आप कोई टिप्पणी करना चाहते हों तो service@dw.de पर हमें लिखें कि DW का नया चेहरा आपको कैसा लग रहा है. यह आपकी जरूरतों को किस हद तक पूरा कर रहा है और आपकी हमसे क्या अपेक्षाएं हैं. हमें आप अपनी तस्वीर भेजिए, साथ ही अपने साथ DW के नए लोगो की भी, चाहे वह छपी हो, हाथ से बनाई गई, सांचे में ढाली गई या कागज पर पेंट की गई. हमें बताइए कि सूचना पाने की राह पर DW आपकी क्या मदद कर रहा है. सभी भागीदारों के बीच लॉटरी निकालकर दो iPad और 20 नोकिया लूमिया 710 स्मार्टफोन पुरस्कार दिए जाएंगे. ज्यादा सूचना के लिए www.dw.de/mydw पर जाएं.

रिपोर्ट: बिरगिट गौएर्त्स/मझा

संपादन: ईशा भाटिया