1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अभिनेत्री ने लगाया नस्लवाद का आरोप

१५ सितम्बर २०१४

फिल्म "जैंगो अनचेन्ड" की स्टार डानिएले वॉट्स ने लॉस एजेंलिस पुलिस पर नस्लवाद का आरोप लगाया है. दरअसल पुलिस ने उन्हें और उनके पति को संदिग्ध देह व्यापार के आरोप में थोड़ी देर के लिए हिरासत में लिया था.

https://p.dw.com/p/1DCTh
तस्वीर: Reuters

अफ्रीकी अमेरिकी अभिनेत्री डानिएले वॉट्स और उनके श्वेत पति ने कहा है कि उन्हें हथकड़ी लगाई गई, हिरासत में रखा गया और उनसे सवाल किए गए. गुरुवार को दोनों एक सार्वजनिक जगह पर स्नेह का प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उनका कहना है कि हथकड़ी लगाते समय वॉट्स की कलाई भी कट गई. लॉस एजेंलिस पुलिस विभाग ने रविवार को कहा कि जब उन्हें एक चिंतित नागरिक ने मर्सिडीज कार में "अश्लील प्रदर्शन" के बारे में रिपोर्ट की तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

पुलिस विभाग के मुताबिक, "आगे की जांच से यह निर्धारित हुआ कि दोनों ने कोई अपराध नहीं किया है." और उन्हें रिहा कर दिया गया. यह घटना लॉस एजेंलिस के पॉश इलाके स्टूडियो सिटी में हुई. वॉट्स ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "आज स्टूडियो सिटी पुलिस विभाग के दो पुलिस अफसरों ने मुझे हथकड़ी लगाई और हिरासत में ले लिया. मैंने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि मैंने पूरे कपड़ों में, सार्वजनिक जगह पर अपने मित्र से प्रेम जताकर कोई गलत काम किया. जब मैं पुलिस कार में बैठी हुई थी, मुझे याद आया कि कितनी बार मेरे पिता कुछ गलत नहीं करने के बावजूद पुलिस द्वारा निराश या अपमानित होकर घर लौटते थे. मैंने उनकी शर्म को महसूस किया, उनके गुस्से को महसूस किया."

अभिनेत्री वॉट्स की तस्वीरें भी सामने आईं हैं, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री सफेद टी शर्ट और रंग बिरंगी हाफ पैन्ट पहनी हुईं हैं, उनके दोनों हाथ पीछे हैं और वे पुलिस अफसर के पास खड़ी हैं.

एए/एएम (एएफपी)