1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

देर में धधकता डॉर्टमुंड

१४ अप्रैल २०१४

बोरुसिया डॉर्टमुंड ने बायर्न म्यूनिख के अजेय रथ की ऐसी लगाम खींची कि बायर्न हैरान हो उठा. रियाल मैड्रिड के बाद बायर्न पर मिली जीत ने डॉर्टमुंड के खिलाड़ियों में जर्मन क्लब की दीवानगी भर दी है.

https://p.dw.com/p/1BhYZ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पिछले मंगलवार को चैंपियंस लीग के सेकेंड लेग में डॉर्टमुंड ने रियाल मैड्रिड को 2-0 से हराया. हालांकि टीम गोल औसत के हिसाब से रियाल से पिछड़ गई, लेकिन यह पता चल गया कि डॉर्टमुंड भी यूरोप की बेहतरीन टीमों में से एक है. रविवार को जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में टीम ने म्यूनिख जाकर मेजबान बायर्न म्यूनिख को 3-0 से हरा दिया. 2008 के बाद बायर्न की यह अपने मैदान पर सबसे बुरी हार है. इसके साथ ही बायर्न की बीते डेढ़ साल से चली आ रही अविजित यात्रा भी टूट गई.

Pep Guardiola und Jürgen Klopp nach dem Spiel FC Bayern München vs. Borussia Dortmund 12.4.2014
पेप गुआर्डिओला और युर्गेन क्लॉपतस्वीर: picture-alliance/GES-Sportfoto

बायर्न के लिए रविवार की हार अलार्म जैसी है. टीम को अगले हफ्ते चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड से भिड़ना है. बायर्न डॉर्टमुंड के खिलाफ पूरी ताकत के साथ उतरी थी. गेंद भी ज्यादातर वक्त उसी के पास रही, लेकिन डॉर्टमुंड ने बिजली की रफ्तार से जवाबी हमले किये और बता दिया की बायर्न की कमजोरी क्या है.

जीत से डॉर्टमुंड उत्साह में है. जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले डॉर्टमुंड के विंगर केविन ग्रोसक्रॉएट्ज कहते हैं, "हम आगे भी रियाल और बायर्न के खिलाफ खेल गए खेल जैसा प्रदर्शन जारी रखेंगे."

घरेलू लीग में बुंडेसलीगा के बाद जर्मन कप का नंबर आता है. बायर्न जहां इस साल बुंडेसलीगा चैंपियन बन चुका है, वहीं जर्मन कप के लिए बुंडेसलीगा-1 और बुंडेसलीगा-2 की 64 टीमों के बीच मुकाबला जारी है. जर्मन कप के विजेता को यूएएफा कप में सीधी एंट्री मिलती है.

ओएसजे/एमजी (एएफपी)